एम्फैसिस ने ब्रिटेन स्थित अर्दोनाघ के साथ समझौता किया
By भाषा | Updated: December 24, 2021 18:44 IST2021-12-24T18:44:07+5:302021-12-24T18:44:07+5:30

एम्फैसिस ने ब्रिटेन स्थित अर्दोनाघ के साथ समझौता किया
नयी दिल्ली, 24 दिसंबर सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एम्फैसिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने ब्रिटेन स्थित अर्दोनाघ के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत उसकी सहायक कंपनी ने साझा सेवा इकाई मराल्ड लिमिटेड (एमआरएल) में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है।
एम्फैसिस ने वर्ष 2020 में अर्दोनाघ समूह के साथ स्पेशलिटी ब्रोकिंग खंड में एक समझौते की घोषणा की थी।
शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई एम्फैसिस कंसल्टिंग लिमिटेड, यूके (एमसीएल) और अर्दोनाघ के बीच एक साझा सेवा इकाई की स्थापना करने पर सहमति बनी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।