MP Budget Live 2024: पुलिस विभाग में 7500 और 11000 शिक्षकों की भर्ती, सीएम लाडली बहना योजना पर 36,560 करोड़ रुपये मंजूर, जानें 8 मुख्य बातें

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 3, 2024 15:15 IST2024-07-03T15:13:47+5:302024-07-03T15:15:29+5:30

MP Budget Live 2024 Announcement: वित्त मंत्री ने कहा कि स्वच्छ मिशन योजना के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए। दिव्यांगों की पेंशन के लिए 4,421 करोड़ रुपये आवंटित हुए।

MP Budget Live 2024 Announcement Recruitment 7500 police and 11000 teachers Rs 36560 crore approved CM Ladli Brahmin Yojana know 8 main things | MP Budget Live 2024: पुलिस विभाग में 7500 और 11000 शिक्षकों की भर्ती, सीएम लाडली बहना योजना पर 36,560 करोड़ रुपये मंजूर, जानें 8 मुख्य बातें

file photo

HighlightsMP Budget Live 2024 Announcement: 6 शहरों में 552 ई-बसें चलेंगी। MP Budget Live 2024 Announcement: पुलिस आवास योजना के लिए 367 करोड़ दिए।MP Budget Live 2024 Announcement: राज्य सरकार के तहत पहला बजट है।

MP Budget Live 2024 Announcement: मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश किया। मप्र विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करके कई खाका पेश किया। यह बजट वर्तमान भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के तहत पहला बजट है। बजट पेश करने से पहले मंत्री देवड़ा ने अपने आवास पर पूजा-अर्चना की। पुलिस विभाग में 7500 पदों पर भर्तियां करेगी। राज्य में 11000 शिक्षकों की नियुक्त की जाएगी। 6 शहरों में 552 ई-बसें चलेंगी। पुलिस आवास योजना के लिए 367 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं।

1. MP Budget Live 2024 Announcement: स्वच्छ मिशन के लिए 500 करोड़ रुपये

वित्त मंत्री ने कहा कि स्वच्छ मिशन योजना के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए। दिव्यांगों की पेंशन के लिए 4,421 करोड़ रुपये आवंटित हुए। राज्य में 11000 शिक्षक रखे जाएंगे। 

2. MP Budget Live 2024 Announcement: मध्य प्रदेश में तीन नए विश्वविद्यालय

मध्य प्रदेश में तीन नए विश्वविद्यालय खुलेंगे। वित्त मंत्री देवड़ा ने कहा कि सड़कों के उन्नयन के लिए 900 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। खेलों के लिए सरकार ने 568 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। तीर्थ दर्शन योजना के लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित किये जाएंगे।

3. MP Budget Live 2024 Announcement: नगर निकाय के लिए 5,000 करोड़ रुपये

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि पीएम सिंचाई योजना के लिए 300 करोड़ रुपये, पीएम आवास योजना के लिए 4,000 करोड़ रुपये और नगर निकाय के लिए 5,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

4. MP Budget Live 2024 Announcement: स्वास्थ्य केंद्रों पर 21,144 करोड़ रुपये खर्च

विपक्षी नेताओं की नारेबाजी के बीच बजट पेश किया। मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य के लिए योजनाएं स्वास्थ्य केंद्रों के लिए बीजेपी सरकार 21,144 करोड़ रुपये खर्च करेगी। वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि पांच जिलों को आयुर्वेद अस्पताल मिलेंगे। बालाघाट, सागर, सहडोल, मुरैना और नर्मदापुरम। सीएम राइज स्कूलों के लिए 667 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। 2023 में शिक्षा मानकों में सुधार लाने के उद्देश्य से एक बड़ी पहल की गई थी। पूरे राज्य में 9,000 'सीएम राइज़' स्कूल स्थापित करने की योजना का अनावरण किया था।

5. MP Budget Live 2024 Announcement: आकांक्षा योजना के लिए 10 करोड़ रुपये

वित्त मंत्री देवड़ा ने कहा कि आकांक्षा योजना' के तहत सरकार 10 करोड़ रुपये खर्च करेगी। 'सीएम लाडली बहना योजना' और 'सीएम-लक्ष्मी योजना' के लिए सरकार ने 36,560 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। 28 जनवरी, 2023 को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना का उद्देश्य राज्य भर में महिलाओं के कल्याण को बढ़ाना है।

6. MP Budget Live 2024 Announcement: आठ और चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थापित करने की योजना

मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार अगले दो वर्षों में आठ और चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थापित करने की योजना बना रही है। नीमच, मंदसौर और सिवनी में तीन चिकित्सा विवि स्थापित किये जाएंगे।

7. MP Budget Live 2024 Announcement: बिजली योजना के लिए 520 करोड़ रुपये

महिला एवं बाल विकास के लिए सरकार ने 26,560 करोड़ रुपये आवंटित किए। बिजली योजना के लिए 520 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। गौशालाओं के लिए 590 करोड़ रुपये, वन एवं पर्यावरण के लिए 4,725 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं।

8. MP Budget Live 2024 Announcement: बजट सत्र सोमवार को शुरू हुआ और 19 जुलाई तक चलेगा

मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को शुरू हुआ और 19 जुलाई तक चलेगा। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने एमपी विधानसभा में पेश किया। बजट 'सर्व-समावेशी' होगा बजट पेश करने से पहले देवड़ा ने कहा कि यह बजट समाज के हर वर्ग, महिलाओं, युवाओं, किसानों और वंचितों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। महिलाओं, युवाओं, किसानों और समाज के सभी क्षेत्रों के कम भाग्यशाली लोगों की जरूरतों को पूरा करेगा। विपक्षी नेताओं ने एमपी नर्सिंग 'घोटाले' पर मंत्री विश्वास सारंग के इस्तीफे की मांग की।

Web Title: MP Budget Live 2024 Announcement Recruitment 7500 police and 11000 teachers Rs 36560 crore approved CM Ladli Brahmin Yojana know 8 main things

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे