फेसबुक को जानकारी दी, तो व्हॉट्सएप से भुगतान का काम बंद कर देंगे ज्यादातर उपयोगकर्ता : सर्वे

By भाषा | Updated: January 28, 2021 22:03 IST2021-01-28T22:03:49+5:302021-01-28T22:03:49+5:30

Most users will stop paying from WhatsApp if they inform Facebook: Survey | फेसबुक को जानकारी दी, तो व्हॉट्सएप से भुगतान का काम बंद कर देंगे ज्यादातर उपयोगकर्ता : सर्वे

फेसबुक को जानकारी दी, तो व्हॉट्सएप से भुगतान का काम बंद कर देंगे ज्यादातर उपयोगकर्ता : सर्वे

नयी दिल्ली, 28 जनवरी व्हॉट्सएप ने ग्राहकों की सूचना फेसबुक या किसी अन्य पक्ष को देने की व्यवस्था शुरू की, तो अधिसंख्य ग्राहक इस मंच से भुगतान करने की सुविधा का प्रयोग बंद कर देंगे। यह बात एक ताजा सर्वे में सामाने आयी है।

ऐसे ग्राहक व्हॉट्सएप के जरिये ‘बिजनेस चैट’ भी बंद कर सकते हैं।

इस प्लेटफॉर्म की ग्राहकों /उपयोगकर्ताओं की सूचना साझा करने की प्रस्तावित नयी नीति से जुड़े मुद्दों पर इस ताजा सर्वे में देशभर से 17,000 लोगों की राय ली गयी।

इसमें पता चला है कि पांच प्रतिशत ने अपने मोबाइल से इस ऐप को हटा दिया है। इसमें 22 प्रतिशत ने कहा कि उन्होंने इस संदेश सेवा प्लेटफॉर्म का उपयोग करना कम कर दिया है।

लोकलसर्किल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की इस रपट में कहा गया है कि व्हॉट्सएप यदि यूपीआई (यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस) के दायरे में भुगतान सुविधा प्रदान करने वाला महत्वपूर्ण मंच बनाना चाहती है, तो उसे और फेसबुक को अपनी प्रस्तावित नीति के बारे में दोबारा विचार करना चाहिए।

व्हॉट्सएप पहले आठ फरवरी से अपने नए नियम लागू करने वाली थी पर दबाव में उसने नया अपडेट लागू करने की समयसीमा मई तक खिसका दी।

सर्वे में 79 प्रतिशत ने कहा कि यदि इस ऐप ने मई में अपनी नयी नीति लागू की, तो वे शायद ही इसका इस्तेमाल करें। 55 प्रतिशत ने वैकल्पिक ऐप डाउनलोड कर लिए हैं।

सर्वे में 92 प्रतिशल लोगों ने कहा कि व्हॉट्सएप ने फेसबुक से सूचना साझा की, तो वे उसकी भुगतान सुविधा का इस्तेमाल बंद कर देंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Most users will stop paying from WhatsApp if they inform Facebook: Survey

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे