मौद्रिक नीति की घोषणाओं से बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में तेजी , सेंसेक्स में 460 अंक का उछाल

By भाषा | Updated: April 7, 2021 19:04 IST2021-04-07T19:04:25+5:302021-04-07T19:04:25+5:30

Monetary policy announcements boost banking stocks, Sensex rises by 460 points | मौद्रिक नीति की घोषणाओं से बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में तेजी , सेंसेक्स में 460 अंक का उछाल

मौद्रिक नीति की घोषणाओं से बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में तेजी , सेंसेक्स में 460 अंक का उछाल

नयी दिल्ली, सात अप्रैल बैंक और वाहन जैसे ब्याज दर के प्रति संवेदनशील शेयरों को रिजर्व बैंक की नीतिगत घोषणाओं के बाद निवेशकों से मिले समर्थन से घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को अच्छा उछाल दिखा तथा बाजार का बैरोमीटर समझा जाने वाला बीएसई-30 सेंसेक्स 460 अंक सुधर कर बंद हुआ।

डालर के मुकाबले रुपये में बड़ी गिरावट से सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के शेयरों में भी सुधार दिखा।

कोरोना वायरस संक्रमण तेज होने से अर्थव्यवस्था के सामने नयी परेशानियां खड़ी होने की चिंता के बीच रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने बुधवार को अपनी द्वैमासिक समीक्षा में कर्ज सस्ता रखने के नीतिगत रुख को जारी रखने तथा पहली तिमाही में एक लाख करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों खरीद की घोषणा की।

रिजर्व बैंक ने अपनी नीतिगत ब्याज दर को भी 4 प्रतिशत के वर्तमान स्तर पर बनाए रखा है तथा बैंकों के पास कर्ज के लिए वित्तीय संसाधनों का प्रवाह बढ़ाने के कुछ नए उपायों की घोषणा की है।

बीएसई के 30 प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 460.37 अंक यानी 0.94 प्रतिशत उछल कर 49,661.76 अंक पर बंद हुआ।

नेशलन स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 135.55 अंक यानी 0.92 प्रतिशत लाभ के साथ 14,819.05 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स के लाभ में रहे शेयरों में एसबीआई 2.25 प्रतिशत चढ़ गया। आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक , एम एंड एम, बजाज आटो और मारुती भी लाभ में रहे।

डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में एक रुपये पांच पैसे की भारी गिरावट से सूचना प्रौद्योगिकी निर्यातक कंपनियों के काउंटरों पर जबदस्त लाभ हुआ।

इसके विपरीत टाइटन , एनटीपीसी और एचयूएल में घाटा दर्ज किया गया।

बाजार विश्लेषकों ने नीतिगत ब्याज दर को बरकरार रखने की रिजर्व बैंक की घोषणा को बाजार की प्रत्याशाओं के अनुरूप बताया ।

शेयरखान बाई बीएनपी पारिबा के पूंजी बाजार रणनीति विभाग के प्रमुख गौरव दुआ ने कहा कि रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष की पहली समीक्षा में मौद्रिक नीति नरम रखने के अपने नीतिगत रुझान को बरकरार रखने की घोषणा करके वित्तीय बाजारों को भरोसा दिया है कि आर्थिक दशा में सुधार मजबूत बना रहेगा।

एशियाई बाजारों में शांघाई और हांगकांग हानि में तथा सोल और टोक्यो लाभ में बंद हुए।

यूरोपीय बाजारों में मध्याह्न तक रुझान सकारात्मक था।

वैश्विक बजार में कच्चा तेल मानक ब्रेंट 0.37 प्रतिशत नरम होकर 62.97 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Monetary policy announcements boost banking stocks, Sensex rises by 460 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे