Anil Ambani की मार्केट में बल्ले-बल्ले, रिलायंस पावर की निकल पड़ी, कर्ज से उभरे

By आकाश चौरसिया | Published: June 12, 2024 12:46 PM2024-06-12T12:46:37+5:302024-06-12T12:57:58+5:30

केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद अब मार्केट से अच्छी खबर सामने आ रही है कि अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर ने फिर से एक बार मार्केट में बढ़त बना ली है। इसी के साथ अब वो पूरी तरह कर्ज से मुक्त हो गए हैं।

Modi 3.0 Anil Ambani market boom Reliance Power success in upper circuit | Anil Ambani की मार्केट में बल्ले-बल्ले, रिलायंस पावर की निकल पड़ी, कर्ज से उभरे

फाइल फोटो

Highlightsअनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर ने मारी छलांग बुधवार को 8 फीसदी से अधिक तेजी के साथ 31.15 रु पर पहुंचारिलायंस पावर के शेयर मंगलवार को 10 फीसदी के उछाल 28.67 रु पर बंद हुआ था

Modi 3.0: नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रियों की पोर्टफोलियो बंटने के बाद एक बात सामने निकलकर के सामने आ रहा है कि अनिल अंबानी मार्केट में उभरते लीडर बनने जा रहे हैं। क्योंकि पिछले पांच सत्रों में अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर लगातार छलांग लगाते हुए दिखे हैं। कुछ मार्केट विश्लेषकों ने अनुमान लगाया है कि अनिल अंबानी की रिलायंस पावर के शेयर मोदी 3.0 में मार्केट लीडर के रूप में उभरेंगे। वे अनिल अंबानी की रिलायंस पावर के शेयरों को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि कंपनी पूरी तरह कर्ज मुक्त हो गई है।

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर बुधवार को 8 फीसदी से अधिक तेजी के साथ 31.15 रु पर पहुंचा। रिलायंस पावर के शेयर मंगलवार को 10 फीसदी के उछाल 28.67 रु पर बंद हुआ था। कंपनी के शेयर 5 ट्रेडिंग सेशल में 26 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। सामने आई खबरों की मानें तो रिलायंस पावर के शेयरों में पिछले 4 साल में 2650 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। 

शेयर बाजार के विश्लेषक के अनुसार, मोदी 3.0 में बिजली विषय की चर्चा के बीच, कंपनियां कैपेक्स, ट्रांसमिशन नेटवर्क, ईवी और सौर, पवन आदि जैसे वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों पर काम कर रही हैं। अनिल अंबानी को प्रतिस्पर्धा करने के लिए जल्द ही इन चुनौतियों का समाधान करेंगे। 

अनिल अंबानी की चुनौतियों पर बात करते हुए अविनाश गोरक्षकर, प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के अनुसंधान प्रमुख ने कहा, हर बुल ट्रेंड में देखते हैं कि प्रत्येक तेजी के रुझान में, हमने एक ऐसा मार्केट लीडर देखा, जो अपने साथियों को बहुत पीछे छोड़ देता है। एक समय था जब मफतलाल का स्टॉक दलाल स्ट्रीट पर स्थितियां तय करने के लिए पर्याप्त था। हालांकि, भारतीय अर्थव्यवस्था में रिलायंस इंडस्ट्रीज और अन्य व्यापारिक समूहों के उद्भव के साथ मफतलाल स्टॉक का प्रभुत्व समाप्त हो गया।

Web Title: Modi 3.0 Anil Ambani market boom Reliance Power success in upper circuit

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे