एमएमटीसी-पीएएमपी दिल्ली, तमिलनाडु में स्थापित करेगी हॉलमार्क केंद्र

By भाषा | Updated: December 11, 2020 18:48 IST2020-12-11T18:48:47+5:302020-12-11T18:48:47+5:30

MMTC-PAMP to establish hallmark center in Delhi, Tamil Nadu | एमएमटीसी-पीएएमपी दिल्ली, तमिलनाडु में स्थापित करेगी हॉलमार्क केंद्र

एमएमटीसी-पीएएमपी दिल्ली, तमिलनाडु में स्थापित करेगी हॉलमार्क केंद्र

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर सोना-चांदी की परिशोधक कंपनी एमएमटीसी-पीएएमपी की योजना दिल्ली और तमिलनाडु में हॉलमार्क केंद्र स्थापित करने की है। यह केंद्र भारतीय मानक ब्यूरो से मान्यता प्राप्त होंगे।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इन केंद्रों की स्थापना ‘पीएएमपी एसेयिंग एंड हॉलमार्किंग ऑफिस’ (पाहो) ब्रांड नाम के तहत की जाएगी। यह केंद्र पूर्णतया स्वतंत्र तौर पर काम करेंगे और इनका खुदरा कंपनियों के साथ कोई गठजोड़ नहीं होगा।

बयान के मुताबिक इन केंद्रों पर परीक्षण का डिजिटल तरीके से हिसाब-किताब रखा जा सकेगा साथ ही इन्हें ज्यादा क्षमता के काम करने लायक बताया जाएगा।

इस बारे में एमएमटीसी-पीएएमपी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी विकास सिंह ने कहा कि पाहो दिल्ली और तमिलनाडु के होसर में काम करेगी। इन दोनों केंद्रों पर मिलाकर प्रतिदिन 20,000 आभूषण इकाइयों पर हॉलमार्क दर्ज किया जा सकेगा।

भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा विकसित सर्राफा हॉलमार्क किसी आभूषण या सिक्के इत्यादि में सोने और चांदी की शुद्धता बताता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MMTC-PAMP to establish hallmark center in Delhi, Tamil Nadu

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे