खान मंत्रालय का कुछ मामलों में खनिज ब्लॉकों की नीलामी के लिए प्रावधान का प्रस्ताव

By भाषा | Published: March 7, 2021 04:20 PM2021-03-07T16:20:35+5:302021-03-07T16:20:35+5:30

Ministry of Mines proposes provision for auction of mineral blocks in certain cases | खान मंत्रालय का कुछ मामलों में खनिज ब्लॉकों की नीलामी के लिए प्रावधान का प्रस्ताव

खान मंत्रालय का कुछ मामलों में खनिज ब्लॉकों की नीलामी के लिए प्रावधान का प्रस्ताव

नयी दिल्ली, सात मार्च खान मंत्रालय ने कुछ मामलों में खनिज ब्लॉकों की नीलामी के लिए एक प्रावधान का प्रस्ताव किया है। इसके तहत केंद्र सरकार उन ब्लॉकों की नीलामी करेगी, जिनमें राज्यों को कुछ दिक्कतें आ रही हैं।

इस कदम का मकसद नियमित आधार पर अधिक संख्या में खनिज ब्लॉकों की नालामी के जरिये देश में खनिजों की सतत आपूर्ति सुनिश्चित करना है।

खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) (एमएमडीआर), कानून के तहत राज्यों को खनिज रियायतों की नीलामी करनी होती है।

खान मंत्रालय ने कहा, ‘‘देश में खनिजों की सतत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नियमित आधार पर अधिक खनिज ब्लॉकों की नीलामी करने की जरूरत है। नीलामी में किसी तरह की देरी से खनिजों की उपलब्धता प्रभावित होगी और इसकी कीमतें बढ़ेंगी।’’

मंत्रालय ने कहा, ‘‘ऐसे में केंद्र सरकार को उन मामलों में नीलामी का अधिकार देने का प्रस्ताव किया जाता है, जिनमें राज्य सरकारों को नीलामी करने में परेशानी आ रही है।’’

मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि केंद्र द्वारा खनिज ब्लॉकों की नीलामी के बावजूद इन ब्लॉकों का राजस्व सिर्फ राज्य सरकारों को मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ministry of Mines proposes provision for auction of mineral blocks in certain cases

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे