रसायन, उर्वरक मंत्रालय आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करेगा

By भाषा | Updated: October 3, 2021 19:08 IST2021-10-03T19:08:26+5:302021-10-03T19:08:26+5:30

Ministry of Chemicals, Fertilizers to organize several programs to celebrate Amrit Mahotsav of Azadi | रसायन, उर्वरक मंत्रालय आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करेगा

रसायन, उर्वरक मंत्रालय आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करेगा

नयी दिल्ली तीन अक्टूबर रसायन और उर्वरक मंत्रालय आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए देशभर में चार से दस अक्तूबर, 2021 के बीच कई कार्यक्रम आयोजित करेगा। इस संबंध में रविवार को जारी आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

आजादी का अमृत महोत्सव भारत सरकार की एक पहल है, जो भारत के प्रगतिशील 75 साल और लोगों, संस्कृति के गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "आजादी का अमृत महोत्सव के तहत रसायन और उर्वरक मंत्रालय 4 से 10 अक्तूबर, 2021 तक अपना प्रतिष्ठित सप्ताह आयोजित करेगा। इस कार्यक्रम के तहत पूरे देश में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।"

केंद्रीय रसायन और उर्वरक तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री मनसुख मंडाविया कल सुबह 11:30 बजे इस प्रतिष्ठित सप्ताह का उद्घाटन करेंगे।

बयान में कहा गया कि रसायन और उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स विभाग "स्टोरी ऑफ फार्मा एट 75: फ्यूचर अपॉर्चुनिटीज" विषय के साथ यह प्रतिष्ठित सप्ताह मनाएगा।

वही मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) के तहत दस अक्टूबर, 2021 को पूरे देश में 750 प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्रों (पीएमबीजेके) में स्वास्थ्य जांच शिविर और प्राथमिक चिकित्सा किट का मुफ्त वितरण किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ministry of Chemicals, Fertilizers to organize several programs to celebrate Amrit Mahotsav of Azadi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे