मिंडा इंडस्ट्रीज को जून तिमाही में 25 करोड़ रु का शुद्ध लाभ
By भाषा | Updated: August 14, 2021 19:51 IST2021-08-14T19:51:08+5:302021-08-14T19:51:08+5:30

मिंडा इंडस्ट्रीज को जून तिमाही में 25 करोड़ रु का शुद्ध लाभ
मुंबई, 14 अगस्त ऊनो मिंडा समूह की प्रमुख कंपनी मिंडा इंडस्ट्रीज ने शनिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में उसने 25 करोड़ रुपये का शुद्ध एकीकृत लाभ हासिल किया जबकि पिछले साल इसी तिमाही में उसे 151 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
मिंडा इंडस्ट्रीज ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस तिमाही के दौरान परिचालन से राजस्व तीन गुना से ज्यादा होकर 1,601.3 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में यह 468 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।