एमएफआई का ऋण पोर्टफोलियो सितंबर तिमाही में मामूली घटकर 2,25,331 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Updated: November 16, 2021 19:07 IST2021-11-16T19:07:11+5:302021-11-16T19:07:11+5:30

MFIs' loan portfolio declines marginally to Rs 2,25,331 crore in September quarter | एमएफआई का ऋण पोर्टफोलियो सितंबर तिमाही में मामूली घटकर 2,25,331 करोड़ रुपये पर

एमएफआई का ऋण पोर्टफोलियो सितंबर तिमाही में मामूली घटकर 2,25,331 करोड़ रुपये पर

मुंबई, 16 नवंबर सूक्ष्म वित्त संस्थानों (एमएफआई) का कुल ऋण पोर्टफोलियो (जीएलपी) सितंबर तिमाही में मामूली 1.1 प्रतिशत घटकर 2,25,331 करोड़ रुपये रह गया। सा-धन की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में एमएफआई का ऋण पोर्टफोलियो 2,27,843 करोड़ रुपये रहा था।

सूक्ष्म वित्त क्षेत्र के लिए स्व-नियामक संगठन सा-धन के सदस्यों की संख्या 229 सदस्य है। इनमें स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा देने वाले संस्थान, एमएफआई, बैंक, रेटिंग एजेंसियां और क्षमता निर्माण संस्थान शामिल हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान सभी ऋणदाताओं का कुल कर्ज वितरण बढ़कर 66,694 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के दौरान 34,135 करोड़ रुपये रहा था।

सा-धन के कार्यकारी निदेशक पी सतीश ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह क्षेत्र कोविड महामारी की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित हुआ था। लेकिन अब इस क्षेत्र में ऋण की अदायगी तथा वितरण दोनों में सुधार देखने को मिल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MFIs' loan portfolio declines marginally to Rs 2,25,331 crore in September quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे