मेन्सा ब्रांड्स ने एक अरब डॉलर से अधिक के मूल्यांकन पर 1,004 करोड़ रुपये जुटाए
By भाषा | Updated: November 16, 2021 22:36 IST2021-11-16T22:36:12+5:302021-11-16T22:36:12+5:30

मेन्सा ब्रांड्स ने एक अरब डॉलर से अधिक के मूल्यांकन पर 1,004 करोड़ रुपये जुटाए
नयी दिल्ली, 16 नवंबर मेन्सा ब्रांड्स ने अल्फा वेव वेंचर्स की अगुआई में वित्तपोषण दौर में 13.5 करोड़ डॉलर या 1,004 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसके आधार पर कंपनी का मूल्यांकन एक अरब डॉलर से अधिक बैठता है।
एक बयान में कहा गया है कि श्रृंखला-बी वित्तपोषण दौर में प्रोसस वेंचर्स (नैस्पर्स) और सभी मौजूदा निवेशकों एस्सल पार्टनर्स, नॉरवेस्ट वेंचर पार्टनर्स और टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट ने भी भाग लिया।
कारोबार शुरू करने के छह माह में मेन्सा इक्विटी और ऋण के रूप में 30 करोड़ डॉलर जुटा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।