mechanic salary Remuneration 2024: ओडिशा सरकार ने 13000 मैकेनिक को दिया तोहफा, 62.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी, जानें कितना मिलेगा पारिश्रमिक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 23, 2024 06:51 PM2024-02-23T18:51:32+5:302024-02-23T18:52:28+5:30

mechanic salary Remuneration 2024: पारिश्रमिक बढ़ाने का निर्णय 5टी (परिवर्तन) और नबीन ओडिशा के अध्यक्ष वीके पांडियन की विभिन्न जिलों की यात्रा के दौरान मैकेनिक और उनके प्रतिनिधियों के अनुरोध और सुझाव पर लिया गया।

mechanic salary Remuneration 2024 Odisha government gave gift to 13000 mechanics 62-5 percent Increased from Rs 4000 to Rs 6500 | mechanic salary Remuneration 2024: ओडिशा सरकार ने 13000 मैकेनिक को दिया तोहफा, 62.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी, जानें कितना मिलेगा पारिश्रमिक

file photo

Highlightsमैकेनिक राज्यभर के गांवों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने में सहायक हैं।प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो प्रकार के स्वरोजगार करने वाले मैकेनिक हैं।जल की आपूर्ति के लिए काम करते है और दूसरे ट्यूबवेल के रखरखाव और मरम्मत से जुड़े हैं। 

mechanic salary Remuneration 2024: मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को ओडिशा में स्वरोजगार कर रहे सभी मैकेनिक के पारिश्रमिक में 62.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ग्राम पंचायतों में काम करने वाले इन मैकेनिक का पारिश्रमिक 4,000 रुपये से बढ़ाकर 6,500 रुपये कर दिया गया है। इस कदम से लगभग 13,000 लोगों को लाभ मिलने की उम्मीद है। पारिश्रमिक बढ़ाने का निर्णय 5टी (परिवर्तन) और नबीन ओडिशा के अध्यक्ष वीके पांडियन की विभिन्न जिलों की यात्रा के दौरान मैकेनिक और उनके प्रतिनिधियों के अनुरोध और सुझाव पर लिया गया।

ये मैकेनिक राज्यभर के गांवों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने में सहायक हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो प्रकार के स्वरोजगार करने वाले मैकेनिक हैं- एक वे जो नल से जल की आपूर्ति के लिए काम करते है और दूसरे ट्यूबवेल के रखरखाव और मरम्मत से जुड़े हैं। 

Web Title: mechanic salary Remuneration 2024 Odisha government gave gift to 13000 mechanics 62-5 percent Increased from Rs 4000 to Rs 6500

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे