मैक्स बुपा ने अब तक 150 करोड़ रुपये के कोविड दावे निपटाये, प्रीमियम प्रभाव पर है नजर: अधिकारी

By भाषा | Published: May 9, 2021 09:06 PM2021-05-09T21:06:54+5:302021-05-09T21:06:54+5:30

Max Bupa settles Kovid claims worth Rs 150 crore so far, premium impact is on: official | मैक्स बुपा ने अब तक 150 करोड़ रुपये के कोविड दावे निपटाये, प्रीमियम प्रभाव पर है नजर: अधिकारी

मैक्स बुपा ने अब तक 150 करोड़ रुपये के कोविड दावे निपटाये, प्रीमियम प्रभाव पर है नजर: अधिकारी

नयी दिल्ली, नौ मई मैक्स बुपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी अब तक अपने 14,500 ग्राहकों का 150 करोड़ रुपये से अधिक के कोविड दावों का निपटारा कर चुकी है। कंपनी ने कहा है कि उसके पॉलिसी के प्रीमियम पर पड़ने वाले मौजूदा प्रभाव पर वह नजदीकी से निगाह रखे हुये है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह कहा।

अधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रभाव पहली लहर के मुकाबले कहीं बड़ा और मजबूत दिखाई देता है। इसके परिणामस्वरूप कोविड मामलों के दावों में तीव्र वृद्धि हुई है।

मैक्स बुपा में अंडरराइटिंग, दावे और उत्पाद के निदेशक भाबातोष मिश्र ने पीटीआई- भाषा से कहा, ‘‘मैक्स बुपा में हमने वर्ष 2020 में 14,500 ग्राहकों के दावों का निपटान किया। आठ माह की अवधि में 10,000 लोगों को किया गया जबकि 2021 में केवल तीन माह की अवधि में ही 4,500 दावों का निपटान कर दिया गया। हमने इस दौरान औसतन 1.45 लाख रुपये के प्रत्येक दावे के साथ 150 करोड़ रुपये के दावों का निपटान किया।’’

अधिक दावे कंपनी के समक्ष आने पर उसके पॉलिसी के प्रीिमयम पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैक्स बुपा की रिण शोधन क्षमता काफी मजबूत स्थिति में है और कंपनी के पास पूंजी की कोई कमी नहीं है।

मिश्रा ने कहा, ‘‘एक कंनी के तौर पर पिछले साल हमने अपने ग्राहकों को कुछ राहत देते हुये प्रीमियम में कोई संशोधन नहीं किया क्योंकि कोविड ने आर्थिक रूप से कई लोगों को प्रभावित किया। जहां तक इस दूसरी लहर की बात है हम स्थिति पर करीब से निगाह रखे हुये हैं और प्रीमियम पर प्रभाव के मामले में प्रतीक्षा करो और देखा का रुख अपनाये हुये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Max Bupa settles Kovid claims worth Rs 150 crore so far, premium impact is on: official

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे