लखनऊ में पिछले महीने जब्त सामग्री कैलिफोर्नियम नहीं : परमाणु ऊर्जा विभाग

By भाषा | Updated: June 18, 2021 23:28 IST2021-06-18T23:28:11+5:302021-06-18T23:28:11+5:30

Material seized in Lucknow last month is not californium: Department of Atomic Energy | लखनऊ में पिछले महीने जब्त सामग्री कैलिफोर्नियम नहीं : परमाणु ऊर्जा विभाग

लखनऊ में पिछले महीने जब्त सामग्री कैलिफोर्नियम नहीं : परमाणु ऊर्जा विभाग

मुंबई 18 जून परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) ने शुक्रवार को कहा कि पिछले महीने लखनऊ में कैलीफोर्नियम होने के संदेह में जब्त की गई सामग्री रेडियोधर्मी तत्व नहीं है।

विभाग ने एक बयान में कहा कि यह सामग्री 'प्राकृतिक मूल' की है।

लखनऊ पुलिस ने दरअसल 28 मई को आठ लोगों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से कैलीफोर्नियम 340 ग्राम सामग्री बरामद करने का दावा किया था।

डीएई ने कहा, ‘‘सामग्री के निरीक्षण और सामग्री से एकत्र किए गए नमूनों के प्रासंगिक प्रयोगशाला विश्लेषण के बाद हम यह स्पष्ट करते है कि सामग्री कैलिफोर्नियम नहीं है।’’

ऐसा लगातार दूसरी बार है जब सामग्री के रेडियोधर्मी तत्व होने का संदेह हो और ऐसा नहीं पाया गया है। इस माह की शुरुआत में भी डीएई ने स्पष्ट किया था कि दो जून को बोकारो में यूरेनियम होने के संदेह में जब्त की गई सामग्री ऐसी नहीं थी।

पिछले महीने मुंबई में दो लोगों से वसूली के मामले में हालांकि, विभाग ने पुष्टि की थी कि यह वास्तव में प्राकृतिक यूरेनियम था लेकिन नुकसान पहुंचाने की उसकी क्षमता को कम कर दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Material seized in Lucknow last month is not californium: Department of Atomic Energy

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे