मासेराती भारत में विस्तार के लिए दूसरी, तीसरी श्रेणी के शहरों पर ध्यान केंद्रित करेगी

By भाषा | Updated: August 8, 2021 16:35 IST2021-08-08T16:35:10+5:302021-08-08T16:35:10+5:30

Maserati to focus on Tier II, III cities to expand in India | मासेराती भारत में विस्तार के लिए दूसरी, तीसरी श्रेणी के शहरों पर ध्यान केंद्रित करेगी

मासेराती भारत में विस्तार के लिए दूसरी, तीसरी श्रेणी के शहरों पर ध्यान केंद्रित करेगी

नयी दिल्ली आठ अगस्त इटली की कार कंपनी मासेराती अपने वाहनों की बिक्री के लिए देश के दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में ध्यान केंद्रित करेगी।

कंपनी ने एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन शहरों में सुपर लग्जरी ब्रांडों की बढ़ती मांग परिवर्तन लाने वाली साबित हो रही है।

मासेराती ने भारत में 2015 में अपने कारोबार शुरू किया था। कंपनी ग्राहकों का अनुभव बेहतर करने के लिए अपनी बिक्री बाद सेवाओं (ऑफ्टर सेल्स) को बेहतर कर रही है।

मासेराती एपीएसी के प्रमुख बोजन जानकुलोवस्की ने एक ईमेल साक्षात्कार में पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ मासेराती ने छोटे शहरों में मांग में बढ़ोतरी देखी है। हालांकि परंपरागत रूप से हम महानगरों में अधिक कारोबार मिलता है। भले ही इन शहरों में हमारी जमीनी उपस्थिति के मामले में विस्तार हमारे भागीदारों पर निर्भर करता है।’’

उन्होंने कंपनी के भारत में विस्तार की योजना को लेकर कहा, ‘‘भारतीय बाजार में मासेराती दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में बढ़ती मांग पर ध्यान केंद्रित कर रही है। भारत एक बहुत विविध देश है। भारत के महानगरों की संपन्नता और व्यापक पहुंच को भी हालांकि नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maserati to focus on Tier II, III cities to expand in India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे