मारुति के हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री एक लाख इकाई के पार
By भाषा | Updated: December 14, 2021 15:21 IST2021-12-14T15:21:39+5:302021-12-14T15:21:39+5:30

मारुति के हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री एक लाख इकाई के पार
नयी दिल्ली, 14 दिसंबर मारुति सुजुकी इंडिया के हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री एक लाख इकाई के आंकड़े को पार कर गई है। कंपनी ने यह वाहन पांच साल पहले भारतीय बाजार में उतारा था।
यह वाहन चार सिलेंडर इंजन के साथ पेट्रोल और सीएनजी विकल्पों में आता है। यह मुख्य रूप से वाणिज्यिक ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करता है।
मारुति सुजुकी 2016 में सुपर कैरी के साथ वाणिज्यिक वाहन खंड में उतरी थी। इस वाहन को विशेष रूप से भारतीय बाजार की जरूरतों के अनुरूप विकसित किया गया है।
मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘छोटे से समय में सुपर कैरी ने ग्राहकों के बीच अपनी पहचान बनाई है। इस मॉडल के जरिये हम माल ढुलाई से जुड़े ग्राहकों की जरूरतों को पूरा कर पाए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।