मारुति सुजुकी की बिक्री मई में 22 प्रतिशत गिरी, कंपनी का निर्यात भी घटा

By भाषा | Published: June 1, 2019 05:41 PM2019-06-01T17:41:37+5:302019-06-01T17:41:37+5:30

विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री इस दौरान 25,629 इकाइयों की तुलना में 25.3 प्रतिशत घटकर 19,152 इकाइयों पर पहुंच गयी।

Maruti reports 22 percent drop in May sales at 1,34,641 units | मारुति सुजुकी की बिक्री मई में 22 प्रतिशत गिरी, कंपनी का निर्यात भी घटा

प्रतीकात्मक फोटो

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री इस साल मई महीने में 22 प्रतिशत गिरकर 1,34,641 इकाइयों पर आ गयी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले साल मई में उसने 1,72,512 वाहनों की बिक्री की थी। आलोच्य माह के दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले साल के 1,63,200 वाहनों से 23.10 प्रतिशत गिरकर 1,25,552 वाहनों पर आ गयी है।

इस दौरान आल्टो और वैगनार समेत मिनी कारों की बिक्री 37,864 इकाइयों की तुलना में 56.7 प्रतिशत गिरकर 16,394 इकाइयों पर आ गयी। मई महीने के दौरान स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट श्रेणी की बिक्री 77,263 इकाइयों से 9.2 प्रतिशत गिरकर 70,135 इकाइयों पर आ गयी। मध्यम आकार की सेडान सिआज की बिक्री भी 4,024 इकाइयों से गिरकर 3,592 इकाइयों पर आ गयी।

विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री इस दौरान 25,629 इकाइयों की तुलना में 25.3 प्रतिशत घटकर 19,152 इकाइयों पर पहुंच गयी। इस दौरान कंपनी का निर्यात भी 2.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,089 इकाइयों पर पहुंच गया।

Web Title: Maruti reports 22 percent drop in May sales at 1,34,641 units

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे