बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 385 अंक चढ़ा, आईटी शेयर चमके

By भाषा | Updated: December 23, 2021 18:02 IST2021-12-23T18:02:16+5:302021-12-23T18:02:16+5:30

Market rises for the third consecutive day, Sensex rises 385 points, IT stocks shine | बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 385 अंक चढ़ा, आईटी शेयर चमके

बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 385 अंक चढ़ा, आईटी शेयर चमके

मुंबई, 23 दिसंबर घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 385 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच सूचना प्रौद्याोगिकी, वित्त और बिजली कंपनियों के शेयरों में मजबूत लिवाली से बाजार में तेजी रही।

कारोबारियों के अनुसार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में तेजी से भी निवेशकों का भरोसा बढ़ा।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 384.72 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,315.28 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, एनएसई निफ्टी 117.15 अंक यानी 0.69 प्रतिशत उछलकर 17,072.60 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में 3.40 प्रतिशत की तेजी के साथ पावरग्रिड सर्वाधिक लाभ में रही। इसके अलावा आईटीसी, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, विप्रो और भारतीय स्टेट बैंक भी लाभ में रहे।

दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, सन फार्मा, मारुति, अल्ट्राट्रेक सीमेंट, एशियन पेंट्स और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं। इनमें 0.93 प्रतिशत तक की गिरावट रही।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों में तेजी के साथ रियल्टी, वित्तीय और आईटी शेयरों की अगुआई में घरेलू बाजार में मजबूती बनी रही।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका की वृद्धि दर तीसरी तिमाही में 2.3 प्रतिशत रही जो अनुमान के मुकाबले अधिक है। अनुकूल अमेरिकी आर्थिक आंकड़े तथा डेल्टा के मुकाबले ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित लोगों के गंभीर रुप से बीमार पड़ने और अस्पताल में भर्ती होने को लेकर जोखिम कम होने के अध्ययन से भी बाजार में तेजी को समर्थन मिला।’’

रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा ने कहा कि दुनिया के अन्य प्रमुख बाजारों में तेजी का सकारात्मक असर घरेलू बाजार पर पड़ा। लेकिन कोविड मामलों में वृद्धि को देखते हुए तेजी बने रहने के रास्ते में जोखिम है। उन्होंने कहा, ‘‘निवेशकों को सतर्क रुख के साथ शेयर चयन पर ध्यान रखना चाहिए।’’

एशिया के अन्य बाजारों में चीन में शंघाई कंपोजिट सूचकांक, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी दोपहर कारोबार में सकारात्मक रुख था।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.08 प्रतिशत फिसलकर 75.22 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में लगातार पांचवें दिन तेजी रही और 30 पैसे उछलकर 75.24 पर पहुंच गई।

शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल बने हुए हैं और उन्होंने बुधवार को भी 827.26 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Market rises for the third consecutive day, Sensex rises 385 points, IT stocks shine

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे