फंड हेराफेरी से जुड़े मामले में मार्केट रेगुलेटर सेबी ने ZEE के 2 पूर्व निदेशक को भेजा समन

By आकाश चौरसिया | Published: February 21, 2024 03:51 PM2024-02-21T15:51:20+5:302024-02-21T15:58:19+5:30

सेबी को पता चला है कि जी एंटरटेनमेंट कंपनी के फंड से संबंधित दो लोगों द्वारा बड़ी हेरफेर की गई है। इस मामले से जुड़े दो पूर्व निदेशक को सेबी के समक्ष पेश होने और गवाही देने का फरमान सुनाया है।

Market regulator SEBI sent summons to 2 former directors of ZEE in a case related to fund misappropriation | फंड हेराफेरी से जुड़े मामले में मार्केट रेगुलेटर सेबी ने ZEE के 2 पूर्व निदेशक को भेजा समन

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsमार्केट रेगुलेटर (सेबी) ने जी के दो पूर्व निदेशकों को भेजा समन जी एंटरटेनमेंट कंपनी के फंड से संबंधित दो लोगों द्वारा बड़ी हेरफेर की गई- सेबीइन दोनों निदेशकों ने 2021 के आसपास कंपनी का बोर्ड छोड़ दिया था

नई दिल्ली:  मार्केट रेगुलेटर भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज (जी) के दो पूर्व निदेशकों को समन भेज दिया है। सेबी को पता चला है कि जी एंटरटेनमेंट कंपनी के फंड से संबंधित दो लोगों द्वारा बड़ी हेरफेर की गई है। इस मामले से जुड़े दो पूर्व निदेशक को सेबी के समक्ष पेश होने और गवाही देने का फरमान सुनाया है। कंपनी से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि इन दोनों निदेशकों ने 2021 के आसपास कंपनी का बोर्ड छोड़ दिया था।  

उन्होंने आगे कहा कि नियामक ने जांच का दायरा भी बढ़ा दिया है और अब वह उन संस्थाओं के व्यापक समूह की जांच कर रहा है,  जिन्होंने हाल के वर्षों में जील के साथ कारोबार किया है। एक दूसरे व्यक्ति के मुताबिक, विशेष रूप से सेबी मुंबई स्थित 2 प्रमुख प्रोडक्शन हाउस की भूमिका की भी जांच कर रहा है, "जिनका उपयोग धन निकालने के लिए किया गया था,"।

रेगुलेटर अब इस क्रम में जांच को विस्तार देते हुए लेनदेन से जुड़े जी और निवेशकों से जुड़ी निजी कंपनियों को भी खंगालेगा। वहीं, पहले व्यक्ति ने कहा, कंपनी के पूर्व निदेशकों, जिसमें कंपनी के स्वतंत्र निदेशक भी शामिल है उन्हें भी सेबी ने जांच के लिए बुलाया है। उनसे लेनदेन से जुड़ी से सभी कागजात लाने के लिए कहा है। 

Web Title: Market regulator SEBI sent summons to 2 former directors of ZEE in a case related to fund misappropriation

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे