Market crash: इजरायल-ईरान के तनाव से बाजार में आई बड़ी गिरावट, निवेशकों को 8 लाख करोड़ रु का लगा झटका

By आकाश चौरसिया | Published: April 15, 2024 12:11 PM2024-04-15T12:11:34+5:302024-04-15T12:29:40+5:30

Market crash in numbers: ईरान और इजरायल के बीच उपजे तनाव से भारतीय शेयर मार्केट में बड़ा झटका लगा है। इस कारण निवेशकों को 8 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

Market crash due to Israel-Iran conflict Indian market crash investors lose 8 lakh crore | Market crash: इजरायल-ईरान के तनाव से बाजार में आई बड़ी गिरावट, निवेशकों को 8 लाख करोड़ रु का लगा झटका

फाइल फोटो

HighlightsMarket crash: निवेशकों को मार्केट में आज 8 लाख रुपए का नुकसान हुआMarket crash: इसके पीछे की वजह ईरान और इजरायल के बीच को बताया गयाMarket crash: इनके अलावा 20 स्टॉक 52वें हफ्ते में उनकी ग्रोथ बहुत कम हो गई

Market crash in numbers: इजरायल और ईरान के बीच उपजे तनाव के कारण मार्केट में बड़ी गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 736 अंक गिरकर 73,508 पर पहुंचा। दूसरी ओर निफ्टी 50 भी कमजोर निवेशक धारणा रही क्योंकि बाजार खुलते ही निफ्टी 234 अंक फिसलकर 22,387 अंक टूट गया। 

इसके साथ निवेशकों को 8.21 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इसके साथ मार्केट वैल्यू को भी झटका लगा, जिसमें 399.67 लाख करोड़ रुपए से अब ये वैल्यू 391.46 लाख करोड़ रुपए हो गई है। इसमें टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी और एसबीआई जैसे शेयरों ने सेंसेक्स पर नुकसान का नेतृत्व किया, जो शुरुआती सौदों में 3 फीसदी तक गिर गया।

BSE में 20 स्टॉक अपने 52वें हफ्ते के नुकसान पर रहे
आज खुले मार्केट में 70 स्टॉक्स को तो 52वें हफ्ते में हाई रहा, जबकि दूसरी तरफ 20 शेयर अपने 52वें हफ्ते में लो पर रहे हैं। इस कारण मार्केट में बड़ा संकट देखा जा सकता है। 

शेयर मार्केट लाल निशान पर पहुंचा
कुल 3,330 शेयरों में से सिर्फ 415 स्टॉक ही ग्रीन पर रहे, बाकी अपनी सीमा से नीचे आ गए। लगभग 2812 स्टॉक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं और 103 में तो कोई बदलाव नहीं देखा गया है।

बैंकिग सेक्टर, ऑटो शेयर लुढ़के 
आज बीएसई पर सभी 19 सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। निफ्टी 50 पर आज पूंजीगत सामान, बैंकिंग, ऑटो, आईटी धातु, तेल और गैस शेयरों में गिरावट हुई। बीएसई पूंजीगत सामान, बैंकेक्स, ऑटो, आईटी, धातु, तेल और गैस सूचकांक क्रमशः 610 अंक, 695 अंक, 584 अंक, 236 अंक, 289 अंक और 191 अंक तक गिरे।

Web Title: Market crash due to Israel-Iran conflict Indian market crash investors lose 8 lakh crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे