ओमीक्रोन के कारण कई विमानन कंपनियों ने उड़ानें रद्द कीं

By भाषा | Updated: December 24, 2021 21:48 IST2021-12-24T21:48:24+5:302021-12-24T21:48:24+5:30

Many airlines canceled flights due to Omicron | ओमीक्रोन के कारण कई विमानन कंपनियों ने उड़ानें रद्द कीं

ओमीक्रोन के कारण कई विमानन कंपनियों ने उड़ानें रद्द कीं

फ्रैंकफर्ट, 24 दिसंबर (एपी) कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के कारण चालक दल के सदस्यों के बीमार होने की वजह से विभिन्न देशों की कम से कम तीन विमानन कंपनियों ने अपनी कई उड़ानें रद्द कर दी हैं।

जर्मनी की एयरलाइन लुफ्थांसा ने कहा कि बड़ी संख्या में उसके पायलट बीमार हैं और वे अवकाश पर चले गए हैं जिस वजह से कंपनी को दर्जनभर उड़ानें रद्द करनी पड़ रही हैं।

हालांकि एयरलाइन ने कहा कि उसे यह नहीं पता कि कर्मचारियों के बीमार होने की वजह कोविड-19 है या कुछ और।

अमेरिका की डेल्टा एयरलाइंस और यूनाइटेड एयरलाइंस ने कहा कि क्रिसमस की पूर्व संध्या पर निर्धारित कई दर्जन उड़ानें उन्हें रद्द करनी पड़ी हैं। इन एयरलाइन ने कहा कि ओमीक्रोन की वजह से उनके यहां कर्मचारियों की कमी है।

यूनाइटेड एयरलाइंस ने 169 उड़ानें तथा डेल्टा ने 127 उड़ानें रद्द कीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Many airlines canceled flights due to Omicron

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे