मुंबई, नौ अप्रैल मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज ने शुक्रवार को कहा कि वह अपना मलेशियाई कारोबार रामसे सिमे डार्बी हेल्थकेयर को बेचेगा।
कंपनी ने हालांकि सौदे की रकम के बारे में नहीं बताया।
मणिपाल हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी दिलीप जोस ने कहा कि मणिपाल अस्पताल क्लैंग की स्थापना 2016 में हुई थी और इसमें 220 बेड हैं, जहां 30 से अधिक विशेष इलाज की सुविधाएं मिलती हैं।
बेंगलुरू स्थित मणिपाल हॉस्पिटल देश के शीर्ष पांच स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं में से है, जो सालाना 30 लाख से अधिक रोगियों की सेवा करता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
Web Title: Manipal Health sold its Malaysian hospital to Ramsay Simme Darby Healthcare