मंडाविया की कोविड-19 के टीके कॉर्बेवैक्स की प्रगति पर बायोलॉजिकल-ई की प्रबंध निदेशक के साथ बैठक

By भाषा | Updated: August 6, 2021 16:39 IST2021-08-06T16:39:09+5:302021-08-06T16:39:09+5:30

Mandaviya's meeting with the Managing Director of Biologicals-E on the progress of Kovid-19 vaccine Corbevax | मंडाविया की कोविड-19 के टीके कॉर्बेवैक्स की प्रगति पर बायोलॉजिकल-ई की प्रबंध निदेशक के साथ बैठक

मंडाविया की कोविड-19 के टीके कॉर्बेवैक्स की प्रगति पर बायोलॉजिकल-ई की प्रबंध निदेशक के साथ बैठक

नयी दिल्ली छह अगस्त केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार कहा कि कोविड-19 के टीके कॉर्बेवैक्स को लेकर उन्होंने बायोलॉजिकल-ई की प्रबंध निदेशक महिमा डाल्टा के साथ बैठक की।

केंद्रीय मंत्री ने बृहस्पतिवार को स्पूतनिक वी वैक्सीन के उत्पादन और आपूर्ति को लेकर डॉ रेड्डी लेबोटरीज के चेयरमैन सतीश रेड्डी के साथ बैठक की थी।

मंडाविया ने ट्वीट में कहा, ‘‘बायोलॉजिकल-ई की प्रबंध निदेशक महिमा डाल्टा के साथ मुलाकात की। उन्होंने कॉर्बेवैक्स वैक्सीन की प्रगति के बारे में जानकारी दी। मैंने उन्हें वैक्सीन के लिए सरकार की तरफ से सभी तरह की सहायता का आश्वासन भी दिया।’’

इससे पहले जून में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हैदराबाद में बायोलॉजिकल-ई के साथ कोविड-19 वैक्सीन की 30 करोड़ खुराक को आरक्षित करने की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया था।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘वैक्सीन की इन खुराक को अगस्त-दिसंबर 2021 से बायोलॉजिकल-ई द्वारा बनाया जाएगा और आपूर्ति के लिए भंडारित भी किया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय कंपनी को 1,500 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि का भुगतान भी करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mandaviya's meeting with the Managing Director of Biologicals-E on the progress of Kovid-19 vaccine Corbevax

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे