मंडाविया ने स्पूतनिक वी के उत्पादन, आपूर्ति को लेकर रेड्डीज लैब के अध्यक्ष के साथ बैठक की

By भाषा | Updated: August 5, 2021 14:56 IST2021-08-05T14:56:18+5:302021-08-05T14:56:18+5:30

Mandaviya holds meeting with Reddy's Lab Chairman regarding production, supply of Sputnik V | मंडाविया ने स्पूतनिक वी के उत्पादन, आपूर्ति को लेकर रेड्डीज लैब के अध्यक्ष के साथ बैठक की

मंडाविया ने स्पूतनिक वी के उत्पादन, आपूर्ति को लेकर रेड्डीज लैब के अध्यक्ष के साथ बैठक की

नयी दिल्ली, पांच अगस्त केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने कोविड-19 टीका स्पूतनिक वी के उत्पादन और आपूर्ति को लेकर डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के अध्यक्ष सतीश रेड्डी के साथ बैठक की है।

डॉ रेड्डीज ने भारत में स्पूतनिक वी के लिए रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) के साथ करार किया है। कंपनी ने अप्रैल 2021 में आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी (ईयूए) हासिल करने के बाद मई 2021 में भारत में सीमित तौर पर टीका पेश किया था।

सितंबर 2020 में, कंपनी ने भारत में स्पूतनिक वी के ‘क्लीनिकल’ परीक्षण और वितरण के लिए आरडीआईएफ के साथ भागीदारी की थी।

हैदराबाद की दवा कंपनी ने पहले ही कहा है कि स्थानीय रूप से निर्मित स्पूतनिक वी टीका सितंबर-अक्टूबर से उपलब्ध होगा।

मंडाविया ने ट्विटर पर लिखा, "डॉ रेड्डीज लैब के अध्यक्ष डॉ सतीश रेड्डी के साथ बैठक की। कोविड-19 टीका स्पूतनिक वी के उत्पादन और उसकी आपूर्ति पर चर्चा की।"

गौरतलब है कि आरडीआईएफ ने स्पूतनिक वी के निर्माण के लिए डॉ रेड्डीज सहित छह भारतीय दवा निर्माताओं के साथ करार किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mandaviya holds meeting with Reddy's Lab Chairman regarding production, supply of Sputnik V

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे