मेकमाईट्रिप, अमेजन पे ने यात्रा सेवाओं के लिए हाथ मिलाया

By भाषा | Updated: November 1, 2021 19:09 IST2021-11-01T19:09:35+5:302021-11-01T19:09:35+5:30

MakeMyTrip, Amazon Pay join hands for travel services | मेकमाईट्रिप, अमेजन पे ने यात्रा सेवाओं के लिए हाथ मिलाया

मेकमाईट्रिप, अमेजन पे ने यात्रा सेवाओं के लिए हाथ मिलाया

नयी दिल्ली, एक नवंबर मेकमाईट्रिप और अमेजन पे ने यात्रा सेवाओं की पेशकश के लिए दीर्घावध भागीदारी की घोषणा की है। इस भागीदारी के तहत अमेजन पे के ग्राहकों को उड़ान, होटल और बस बुकिंग की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

मेकमाईट्रिप ने सोमवार को बयान में कहा कि इस भागीदारी से वह अमेजन पे के बड़े उपभोक्ता आधार के जरिये अपने वितरण का और विस्तार कर सकेगी।

मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक एवं समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजेश मगो ने कहा, ‘‘हम अमेजन के साथ भागीदारी को लेकर काफी खुश हैं। महामारी की वजह से डिजिटल को लेकर रुझान बढ़ रहा है। हम यात्रा के लिए बुकिंग को बेहद सुगम बनाना चाहते हैं। इससे ऑनलाइन माध्यम से यात्रा के लिए बुकिंग की पहुंच और बढ़ेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MakeMyTrip, Amazon Pay join hands for travel services

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे