महिंद्रा के वाहनों की बिक्री सितंबर में 22 प्रतिशत घटी
By भाषा | Updated: October 1, 2021 18:02 IST2021-10-01T18:02:39+5:302021-10-01T18:02:39+5:30

महिंद्रा के वाहनों की बिक्री सितंबर में 22 प्रतिशत घटी
नयी दिल्ली एक अक्टूबर वाहन बनाने वाली घरेलू कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि सितंबर के दौरान उसकी कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 21.73 फीसदी घटकर 28,112 इकाई रही।
कंपनी ने इससे पिछले वर्ष की इसी महीने में कुल 35,920 इकाइयों की बिक्री की थी।
वही सितंबर 2021 में कंपनी की यात्री वाहन बिक्री घरेलू बाजार में 12 प्रतिशत घटकर 13,134 इकाई रही, जो इससे पिछले वर्ष के सामान महीने में 14,857 इकाई थी।
घरेलू वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी सितंबर 2020 में 19,494 इकाइयों की तुलना में घटकर सितंबर 2021 में 12,449 इकाई रह गई।
हालांकि सितंबर में कंपनी का निर्यात 61 प्रतिशत बढ़कर 2,529 इकाई पर पहुंच गया। इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में यह 1,569 इकाई था।
एम ऑटोमोटिव डिवीजन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विजय नाकरा ने एक बयान में कहा, “सेमीकंडक्टर की आपूर्ति की चुनौतियां वैश्विक स्तर पर वाहन उद्योग के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही हैं। हमने इसके प्रभाव को कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं और उचित स्थिति का प्रबंधन करने की दिशा में काम कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।