महिंद्रा लॉजिस्टिक्स को दूसरी छमाही से कारोबार में अच्छे सुधार की उम्मीद

By भाषा | Published: June 20, 2021 01:35 PM2021-06-20T13:35:07+5:302021-06-20T13:35:07+5:30

Mahindra Logistics expects good improvement in business from second half | महिंद्रा लॉजिस्टिक्स को दूसरी छमाही से कारोबार में अच्छे सुधार की उम्मीद

महिंद्रा लॉजिस्टिक्स को दूसरी छमाही से कारोबार में अच्छे सुधार की उम्मीद

नयी दिल्ली, 20 जून विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन की वजह से पिछले दो माह के दौरान महिंद्रा लॉजिस्टिक्स के कारोबार पर उल्लेखनीय प्रभाव पड़ा है, लेकिन अब कंपनी सुधार की राह पर है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि अब हम मजबूत वृद्धि की राह पर हैं और चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में इसमें और सुधार की उम्मीद है।

महिंद्रा लॉजिस्टिक्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रामपरवीण स्वामीनाथन ने पीटीआई-भाषा से साक्षात्कार में कहा, ‘‘विभिन्न राज्यों में कोविड-19 से संबंधित अंकुशों में ढील दी गई है। ऐसे में कंपनी को उम्मीद है कि जून में कारोबारी परिदृश्य में जो सुधार आया है, वह चालू वित्त वर्ष की तीसरी और चौथी तिमाही में भी जारी रहेगा।’’

जहां तक महामारी की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों का सवाल है, स्वामीनाथन ने कहा कि कंपनी ने आंतरिक रूप से कई कार्यक्रम शुरू किए हैं जिनके जरिये वह नयी लहर के प्रभाव से निपट सकेगी।

स्वामीनाथन ने कहा, ‘‘लॉकडाउन में ढील के बाद हाजिर वितरण नेटवर्क के साथ ऑनलाइन मार्केट प्लेस पर मांग में सुधार हुआ है। ऐसे में हम उम्मीद कर रहे हैं कि दूसरी तिमाही में हम वृद्धि की राह पर लौटेंगे और दूसरी से चौथी तिमाही के दौरान हम सुधार दर्ज करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mahindra Logistics expects good improvement in business from second half

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे