Maharashtra: हर दिन 30000000 रुपये का घाटा?, बस सेवा में महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को छूट, परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक बोले
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 21, 2025 19:04 IST2025-02-21T19:02:49+5:302025-02-21T19:04:07+5:30
Maharashtra: धाराशिव में पत्रकारों से बात करते हुए परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि इस स्थिति ने महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के लिए किसी भी नई छूट के बारे में सोचना असंभव बना दिया है।

file photo
छत्रपति संभाजीनगरः महाराष्ट्र सरकार का उपक्रम एमएसआरटीसी अपनी बस सेवाओं में महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली छूट के कारण प्रतिदिन 3 करोड़ रुपये के घाटे से जूझ रहा है। राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। धाराशिव में पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि इस स्थिति ने महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के लिए किसी भी नई छूट के बारे में सोचना असंभव बना दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘महिलाओं को बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट दी जाती है।
बुजुर्गों (75 वर्ष से अधिक उम्र) को छूट मिल रही है। स्थिति ऐसी है कि एमएसआरटीसी को इन योजनाओं के कारण प्रतिदिन 3 करोड़ रुपये का घाटा हो रहा है। अगर हम छूट देते रहेंगे, तो एमएसआरटीसी को चलाना मुश्किल हो जाएगा।’’