महाराष्ट सरकार ने होटल उद्योग से इलेक्ट्रिक वाहन नीति का समर्थन करने का आग्रह किया

By भाषा | Updated: December 20, 2021 22:48 IST2021-12-20T22:48:05+5:302021-12-20T22:48:05+5:30

Maharashtra government urges hotel industry to support electric vehicle policy | महाराष्ट सरकार ने होटल उद्योग से इलेक्ट्रिक वाहन नीति का समर्थन करने का आग्रह किया

महाराष्ट सरकार ने होटल उद्योग से इलेक्ट्रिक वाहन नीति का समर्थन करने का आग्रह किया

मुंबई, 20 दिसंबर महाराष्ट्र सरकार ने होटल और रेस्तरां उद्योग से राज्य की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति का समर्थन करने का आग्रह किया है।

राज्य सरकार ने अपनी इस नीति के तहत 2025 तक महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के 15 प्रतिशत वाहनों को ईवी में बदलने का लक्ष्य रखा है।

राज्य के पर्यटन और पर्यावरण मंत्री आदित्य उद्धव ठाकरे ने शैले होटल्स के साथ बैठक के बाद कहा, "इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में महाराष्ट्र को अग्रणी बनाने के मकसद से व्यापक ईवी नीति तैयार की गई है।"

उन्होंने कहा,"मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी), बुनियादी ढांचा और प्रोत्साहन के साथ हम राज्य में ईवी के चौतरफा विकास को उत्सुक हैं। यह नीति निजी क्षेत्र के समर्थन के बिना पूरी तरह सफल नहीं हो सकती है।"

शैले होटल्स ने कहा कि वह 2025 तक अपने सभी वाहनों को इलेक्ट्रिक गाड़ियों में तब्दील करने को प्रतिबद्ध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra government urges hotel industry to support electric vehicle policy

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे