मैक्रोटेक डेवलपर्स ने अप्रैल-सितंबर में 3,000 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेचीं

By भाषा | Updated: October 10, 2021 14:03 IST2021-10-10T14:03:11+5:302021-10-10T14:03:11+5:30

Macrotech Developers sold properties worth Rs 3,000 crore in April-September | मैक्रोटेक डेवलपर्स ने अप्रैल-सितंबर में 3,000 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेचीं

मैक्रोटेक डेवलपर्स ने अप्रैल-सितंबर में 3,000 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेचीं

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर रियल्टी फर्म मैक्रोटेक डेवलपर्स ने बेहतर मांग पर अप्रैल-सितंबर के दौरान 3,000 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेची हैं। कंपनी को इस वित्त वर्ष में 9,000 करोड़ रुपये के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए दूसरी छमाही में अपनी बिक्री बुकिंग दोगुनी होने की उम्मीद है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

देश के प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक मुंबई की मैक्रोटेक डेवलपर्स 'लोढ़ा' ब्रांड के तहत अपनी संपत्तियों का विपणन करती है।

मैक्रोटेक डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिषेक लोढ़ा ने पीटीआई-भाषा से कहा कि जुलाई-सितंबर में बिक्री बुकिंग पिछली तिमाही से दोगुना होकर 2,003 करोड़ रुपये हो गई, जिससे इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में कुल बिक्री बुकिंग 2,960 करोड़ रुपये हो गई।

लोढ़ा ने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि हम 2021-22 वित्त वर्ष में लगभग 9,000 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग हासिल करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Macrotech Developers sold properties worth Rs 3,000 crore in April-September

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे