ल्यूपिन का पहली तिमाही में लाभ पांच गुना वृद्धि के साथ 542 करोड़ रु

By भाषा | Updated: August 11, 2021 11:31 IST2021-08-11T11:31:39+5:302021-08-11T11:31:39+5:30

Lupine's Q1 profit jumps five-fold to Rs 542 crore | ल्यूपिन का पहली तिमाही में लाभ पांच गुना वृद्धि के साथ 542 करोड़ रु

ल्यूपिन का पहली तिमाही में लाभ पांच गुना वृद्धि के साथ 542 करोड़ रु

नयी दिल्ली, 11 अगस्त दवा कंपनी ल्यूपिन ने बताया कि 30 जून, 2021 को समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ पांच गुना की वृद्धि के साथ 542.46 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी के अप्रैल-जून 2021 तिमाही में शुद्ध लाभ में यह उछाल एमईके इन्हिबिटर कंपाउंड कार्यक्रम संबंधी सहयोग के लिए बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी बोहरिंगर इंगेलहेम से हासिल हुई मजबूत बिक्री और आय की वजह से आयी।

गौरतलब है कि ल्यूपिन ने कैंसर के इलाज की खातिर एमईके कार्यक्रम के लिए बोहरिंगर इंगेलहेम के साथ सहयोग किया है।

ल्यूपिन ने मंगलवार देर रात दी गयी एक नियमाकीय सूचना में कहा कि उसने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 106.90 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

इस तिमाही में कंपनी का परिचालन से हासिल होने वाला एकीकृत राजस्व 4,237.39 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी अवधि में यह 3,468.63 करोड़ रुपये था।

ल्यूपिन के प्रबंध निदेशक नीलेश गुप्ता ने कहा, "जहां परिचालन के मुश्किल माहौल के बावजूद तिमाही का लाभ बोहरिंगर इंगेलहेम एमईके कार्यक्रम की आय से बेहतर हुआ, हमें वृद्धि की पूरी संभावना दिख रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lupine's Q1 profit jumps five-fold to Rs 542 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे