ल्यूपिन को टीटीपी से मिले इन्हेलर के विकास के वैश्विक अधिकार

By भाषा | Updated: December 2, 2021 19:04 IST2021-12-02T19:04:40+5:302021-12-02T19:04:40+5:30

Lupine gets global rights to develop inhaler from TTP | ल्यूपिन को टीटीपी से मिले इन्हेलर के विकास के वैश्विक अधिकार

ल्यूपिन को टीटीपी से मिले इन्हेलर के विकास के वैश्विक अधिकार

नयी दिल्ली, दो दिसंबर दवा निर्माता ल्यूपिन लिमिटेड के पूर्ण-स्वामित्व वाली कंपनी ल्यूपिन इंक ने टीटीपी पीएलसी से सांस लेने में मददगार उत्पादों के विकास, विनिर्माण और व्यवसायीकरण के वैश्विक अधिकार हासिल करने के लिए एक समझौता किया है।

ल्यूपिन ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को इस समझौते की जानकारी दी। इसके मुताबिक 'द टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप' यानी टीटीपी की 'सॉफ्ट-मिस्ट इन्हेलेशन' (एसएमआई) तकनीक एक छोटे और आसानी से हाथ में पकड़े जाने लायक इन्हेलर उपकरण से सांस संबंधी दवाओं की आपूर्ति करती है।

कंपनी ने बताया कि इस तकनीक की मदद से ल्यूपिन को दुनिया भर में रोगियों को सांस संबंधी सस्ती दवाओं के लिए स्वास्थ्य पेशेवरों को एक वैकल्पिक समाधान प्रदान करने की उम्मीद है।

इस समझौते के तहत ल्यूपिन और टीटीपी संयुक्त रूप से इस इन्हेलर उपकरण का व्यावसायिक निर्माण करने के लिए अपने नेटवर्क के जरिये घरेलू दवा कंपनी के साथ इस उपकरण को विकसित करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lupine gets global rights to develop inhaler from TTP

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे