एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स ने पश्चिम एशिया की सहायक इकाई को बंद किया
By भाषा | Updated: December 21, 2020 15:06 IST2020-12-21T15:06:25+5:302020-12-21T15:06:25+5:30

एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स ने पश्चिम एशिया की सहायक इकाई को बंद किया
नयी दिल्ली, 21 दिसंबर एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स से सोमवार को कहा कि उसकी सहायक इकाई एलएंडटी कैपिटल मार्केट (पश्चिम एशिया) लिमिटेड या एलटीसीएम को भंग कर दिया गया है।
एलटीएफएच ने 17 जुलाई को बताया था कि उसने संयुक्त अरब अमीरात के कानूनों के तहत दुबई में गठित अपनी एक पूर्व स्वामित्व वाली सहायक इकाई को स्वैच्छिक रूप से बंद करने का फैसला किया है, जो दुबई में ऑफ-शोर परिसंपत्ति प्रबंधन व्यवसाय में शामिल थी।
एचटीएफएच ने शेयर बाजार को बताया कि दुबई में 20 दिसंबर को आधिकारिक परिसमापक से मिली जानकारी के मुताबिक उल्लेखनीय है कि नियामक दुबई इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर, दुबई ने एलटीसीए को भंग कर दिया है, जो 17 दिसंबर 2020 से प्रभावी है।
एलटीसीएम (एमई) की कुल आय 31 मार्च 2020 को 20.99 करोड़ रुपये थी, जो एलएंडटीएफएच की कुल आय 0.14 प्रतिशत था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।