एलपीयू छात्र ने कपास चुनने के लिए नयी मशीन विकसित की

By भाषा | Updated: June 24, 2021 22:58 IST2021-06-24T22:58:33+5:302021-06-24T22:58:33+5:30

LPU student develops new machine for picking cotton | एलपीयू छात्र ने कपास चुनने के लिए नयी मशीन विकसित की

एलपीयू छात्र ने कपास चुनने के लिए नयी मशीन विकसित की

नयी दिल्ली, 24 जून पंजाब स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके स्कूल ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों ने कपास की तुड़ाई के लिए एक नई मशीन विकसित की है, जो किसानों को कपास की हाथ से तुड़ाई से राहत देगी।

विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा कि यह मशीन, संयंत्र से कपास के गोले को स्वचालित रूप से उठाती है, इससे न केवल इस काम में खर्च होने वाला श्रम खत्म होता है बल्कि यह पूरी प्रक्रिया को भी तेज करती है।

बयान में कहा गया है कि इस नई मशीन को हाल ही में प्रतिष्ठित 'टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स इनोवेशन चैलेंज' (टीआई आईआईसीडीसी -19) में प्रदर्शित किया गया था, जहां संबंधित छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

एलपीयू ने कहा, ‘‘एलपीयू के छात्रों द्वारा विकसित रोवोट और निर्वात पंप वाली मशीन वस्तु संकेत प्रणाली का उपयोग करती है और यह हाथ से कपास चुनने की उपयुक्त विकल्प हो सकती है।’’

छात्र अब इस तकनीक को सब्जियों के साथ-साथ हाइड्रोपोनिक्स (जलीय) कृषि में भी लागू करने का प्रयास कर रहे हैं।

खोजकर्ता टीम का नेतृत्व डी दिलीप कुमार ने किया और प्रोफेसर अनिल रावत ने इसका मार्गदर्शन किया। टीम के अन्य सदस्यों में येनेथला श्यामलाराव, उप्पदा कोटेश्वर राव, कस्तूरी भानु प्रकाश, गंता थारुन रेड्डी और बोल्लमपल्ली साई किरण शामिल थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: LPU student develops new machine for picking cotton

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे