लॉर्ड्स ऑटोमेटिव ने देवम इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का अधिग्रहण किया
By भाषा | Updated: August 4, 2021 18:50 IST2021-08-04T18:50:33+5:302021-08-04T18:50:33+5:30

लॉर्ड्स ऑटोमेटिव ने देवम इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का अधिग्रहण किया
नयी दिल्ली चार अगस्त बिजली से चलने वाले दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी लॉर्ड्स ऑटोमेटिव प्राइवेट लि. ने बुधवार को कहा कि उसने देवम इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड का शत प्रतिशत अधिग्रहण कर लिया है।
कंपनी ने हालांकि अधिग्रहण के लिए तय रकम का खुलासा नहीं किया। देवम इलेक्ट्रिक बिजली से चलने वाले रिक्शा, ऑटो समेत सामान उठाने वाले वाहन बनाती है।
लॉर्ड्स ऑटोमेटिव ने एक बयान में कहा कि इस अधिग्रहण के तहत वह देवम इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (देवम ईवी) की संपत्ति और पेटेंट को भी खरीदेगी। यह समझौता उसे विश्व स्तरीय ई-वाहनों के निर्माण के लिए उन्नत तकनीकी समाधानों का लाभ उठाने में सक्षम बनाएगा।
ज़ूम ब्रांड के तहत बिजली चालित स्कूटर बनाने वाली कंपनी ने कहा कि वह देवम कंपनी के ई-रिक्शा को नया रूप देंगे और अक्टूबर, 2021 में फिर से बाजार में पेश करेंगे।
लॉर्ड्स ऑटोमोटिव ने कहा, "यह अधिग्रहण कंपनी की घरेलू बाजार हिस्सेदारी बढ़ाएगा। जो अगले साल की शुरुआत में यूरोपीय और अफ्रीकी निर्यात बाजारों में अपने उत्पाद का विस्तार करने की हमारी रणनीति के अनुरूप है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।