लाइव न्यूज़ :

लिथियम-ऑयन बैटरी बनाने वाली लोहुम क्षमता विस्तार पर अगले तीन साल में 250 करोड़ रुपये निवेश करेगी

By भाषा | Updated: April 18, 2021 16:27 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल लिथिम ऑयन बैटरी बनाने वाली और पुनर्चक्रण कार्यों से जुड़ी लोहुम की अपनी क्षमता बढ़ाने के लिये अगले तीन साल में 250 करोड़ रुपये तक निवेश करने की योजना है। कंपनी की चौपहिया इक्ट्रिक वाहनों के लिये बैटरी विनिर्माण क्षेत्र में जाने की योजना है। लोहुम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कंपनी की फिलहाल 300 मेगावाट घंटा सालाना बैटरी विनिर्माण की क्षमता है। जिसे बढ़ाकर गीगावाट (1,000 मेगावाट बराबर एक गीगावाट) घंटा के स्तर पर ले जाने की योजना है। इसके लिये उसने ग्रेटर नोएडा में बैटरी बनाने का नया कारखाना लगाने की योजना बनायी है।

लोहुम के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रजत वर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमने 2022 के लिये जिस क्षमता का अनुमान जताया था, हमने अब महसूस किया है कि वह मांग के मुकाबले काफी कम होगा। हमें तुरंत और क्षमता स्थापित करनी हैं और हम अब विनिर्माण तथा पुनर्चक्रण दोनों मामलों में अपनी क्षमता बढ़ाने की प्रक्रिया में हैं।’’

उन्होंने योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, ‘‘इस समय, हमारा लक्ष्य अगले 12 महीने की समयसीमा में एक बड़ा एकीकृत कारखाना लगाने का है। उस कारखाने में हम रोजाना 1,000 बैटरी का विनिर्माण कर सकते हैं। साथ ही 1,000 टन पुराने कच्चे माल का प्रसंस्करण कर सकते हैं। हमारी गीगावाट- घंटा स्तर के विनिर्माण के साथ 1,000 टन क्षमता के पुनर्चक्रण केंद्र स्थापित करने की योजना है।’’

कंपनी की मौजूदा क्षमता करीब 300 मेगावाट-घंटा सालाना है और इकाइयों के हिसाब से यह करीब 200 से 250 इकाई दैनिक है।

नई परियोजना में निवेश के बारे में पूछे जाने पर, वर्मा ने कहा, ‘‘जल्दी ही हम करीब 50 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। अगले दो से तीन साल में हमारी 200 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है। ये निवेश दोपहिया, तिपहिया तथा चौपहिया वाहनों के लिये बैटरी विनिर्माण क्षमता बढ़ाने पर किये जाएंगे।’’

उन्होंने कहा कि फिलहाल कंपनी दोपहिया, तिपहिया वाहनों के साथ भंडारण उपयोग के लिये भी बैटरी बना रही है।

वर्मा के अनुसार अब कंपनी चौपहिया वाहनों के लिये भी बैटरी बनाने के पायलट परियोजना पर काम कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतभाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन पहुंचे पटना, किया गया भव्य स्वागत, कहा- बिहार की जीत बंगाल से केरल तक जाएगा यह निश्चित है

भारतकांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जदयू ने कसा तंज, कहा- एक विशेष परिवार में जन्म लेने के कारण कर रहे हैं पार्टी का नेतृत्व

भारतसपा के पीडीए का मतलब पारिवारिक दल एलायंस: यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी

पूजा पाठVaishno Devi Yatra 2026: नए साल में वैष्णो देवी आने वालों पर कई प्रकार की पाबंदियां

भारतदिल्ली हाई कोर्ट ने उन्नाव रेप केस में कुलदीप सिंह सेंगर को दी जमानत

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारGold Rate Today: आज का सोने का रेट, जानें 23 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

कारोबार01 जनवरी 2026 से कीमत में 2 प्रतिशत की वृद्धि, मर्सिडीज-बेंज इंडिया की घोषणा, हर तिमाही में बढ़ेंगे दाम?, यूरो के मुकाबले रुपये में गिरावट

कारोबारGold Rate Today: सोना रिकॉर्ड 1,38,381 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 2,16,596 रुपये प्रति किग्रा, रुपये 89.73 प्रति डॉलर और सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट

कारोबारक्रिसमस और नए साल से पहले राहत, ‘गिफ्ट सिटी’ में शराब सेवन में ढील, केवल फोटो दिखाकर जमकर छलाकाइये?

कारोबारसीएम योगी बोले-जब तक किसान गरीब रहेगा तब तक भारत अमीर नहीं हो सकता, वीडियो