शराब पर कोरोना टैक्स लगाने वाले राज्यों को हुआ भारी नुकसान, मई-जून में कम हुई 60 प्रतिशत तक बिक्री

By भाषा | Published: August 2, 2020 09:34 PM2020-08-02T21:34:02+5:302020-08-02T21:34:02+5:30

रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि शराब पर कोरोना उपकर लगाने वाले राज्यों को भारी नुकसान हुआ है और मई और जून में शराब बिक्री में औसत 59 प्रतिशत की कमी देखने को मिली।

Liquor sales decline up to 60 percent in May-June in states with high Corona cess: Report | शराब पर कोरोना टैक्स लगाने वाले राज्यों को हुआ भारी नुकसान, मई-जून में कम हुई 60 प्रतिशत तक बिक्री

शराब पर कोरोना टैक्स लगाने वाले राज्यों में मई-जून में 60 प्रतिशत तक कम बिक्री हुई। (फाइल फोटो)

Highlightsकई राज्यों ने लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील देने के बाद शराब पर कोरोना उपकर लगाया था।इसके बाद मई और जून में शराब बिक्री में औसत करीब 60 प्रतिशत की कमी देखने को मिली।

नई दिल्ली। कई राज्यों ने लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील देने के बाद शराब पर 50 प्रतिशत से अधिक कोरोना उपकर लगाया, वहां मई और जून में शराब बिक्री में औसत करीब 60 प्रतिशत की कमी देखने को मिली। एक रपट में यह दावा किया गया। शराब उद्योग के संगठन इंडियन अल्कोहलिक बेवरेज कंपनीज (सीआईएबीसी) ने एक रपट में कहा कि दिल्ली, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, जम्मू कश्मीर और पुद्दुचेरी जैसे राज्यों ने शराब पर 50 प्रतिशत से अधिक कोरोना उपकर लगाया था। इन राज्यों में शराब की बिक्री मई में 66 प्रतिशत और जून में 51 प्रतिशत तक कम हुई।

रपट के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, केरल और झारखंड जैसे राज्यों ने 15 से 50 प्रतिशत तक उपकर लगाया था। इन राज्यों में बिक्री में 34 प्रतिशत की औसत गिरावट दर्ज की गयी। हालांकि जिन राज्यों ने 15 प्रतिशत तक का उपकर लगाया था, वहां महज 16 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। इन राज्यों में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, हरियाणा, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, असम, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, गोवा और पंजाब शामिल हैं।

राष्ट्रीय स्तर पर, इस साल मई और जून में सालाना आधार पर बिक्री में क्रमश: 25 प्रतिशत और 15 प्रतिशत तक की गिरावट आयी। सीआईएबीसी के महानिदेशक विनोद गिरी ने कहा, ‘‘शराब उद्योग राज्य सरकारों के राजस्व में करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये का योगदान देता है। हालांकि चालू वित्त वर्ष में इस राजस्व में 25 से 30 प्रतिशत की गिरावट आने वाली है।’’

उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में अधिक कर के कारण शराब की बिक्री में बड़ी गिरावट आयी है। इसके अलावा बार और रेस्तराओं को खोलने में देरी से भी यह स्थिति बिगड़ेगी। शराब की कुल बिक्री में बार और रेस्तरां 10 प्रतिशत तक का योगदान देते हैं। गिरी ने कहा कि अन्य उद्योगों की तुलना में शराब उद्योग को लॉकडाउन से अधिक प्रभावित होना पड़ा है।

Web Title: Liquor sales decline up to 60 percent in May-June in states with high Corona cess: Report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे