LIC का नये कारोबार से प्रीमियम 1.5 लाख करोड़ रुपये के पार, आय 18 प्रतिशत बढ़ी

By भाषा | Published: February 7, 2020 07:59 PM2020-02-07T19:59:11+5:302020-02-07T19:59:11+5:30

जनवरी को समाप्त अवधि में पॉलिसी की संख्या और पहले साल के प्रीमियम के आधार पर एलआईसी की बाजार हिस्सेदारी क्रमश: 77.61 प्रतिशत और 70.02 प्रतिशत रही।

LIC premium from new business crosses Rs 1.5 lakh crore, income up 18 percent | LIC का नये कारोबार से प्रीमियम 1.5 लाख करोड़ रुपये के पार, आय 18 प्रतिशत बढ़ी

LIC का नये कारोबार से प्रीमियम 1.5 लाख करोड़ रुपये के पार, आय 18 प्रतिशत बढ़ी

Highlightsचेयरमैन ने कहा कि व्यक्तिगत नये प्रीमियम से आय जनवरी में 17.48 प्रतिशत बढ़ी। इससे सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी की बाजार हिस्सेदारी सुधरकर 77.61 प्रतिशत हो गयी है।

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का नये कारोबार से पहले साल का प्रीमियम पहली बार 1.5 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है। इससे सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी की बाजार हिस्सेदारी सुधरकर 77.61 प्रतिशत हो गयी है।

एलआईसी के चेयरमैन एम आर कुमार ने कहा कि निगम की कुल आय सितंबर 2019 की स्थिति के अनुसार 17.79 प्रतिशत बढ़कर 2,97,017.28 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,52,149.60 करोड़ रुपये थी।

निगम की कुल संपत्ति सितंबर 2019 को 7.92 प्रतिशत बढ़कर 32,25,905.42 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 29,89,276.53 करोड़ रुपये थी। चेयरमैन ने कहा कि व्यक्तिगत नये प्रीमियम से आय जनवरी में 17.48 प्रतिशत बढ़ी।

जनवरी को समाप्त अवधि में पॉलिसी की संख्या और पहले साल के प्रीमियम के आधार पर एलआईसी की बाजार हिस्सेदारी क्रमश: 77.61 प्रतिशत और 70.02 प्रतिशत रही। इससे पहले, इसी अवधि में पॉलिसी के मामले में बाजार हिस्सेदारी 73.54 प्रतिशत थी जबकि प्रीमियम के मामले में हिस्सेदारी 66.26 प्रतिशत थी।

Web Title: LIC premium from new business crosses Rs 1.5 lakh crore, income up 18 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :LICएलआईसी