LIC IPO का प्राइस बैंड हुआ तय, जानिए कब खुलेगा इश्यू

By मनाली रस्तोगी | Published: April 26, 2022 07:34 PM2022-04-26T19:34:13+5:302022-04-26T19:42:36+5:30

भारतीय जीवन बीमा निगम के आईपीओ के प्राइस बैंड के लिए प्राइस बैंड 902 रुपये से 949 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। जानकारी के अनुसार, आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 2 मई और निवेशकों के लिए 4 मई से 9 मई तक खुलेगा। 

lic ipo price band set at rs 902 rs 949 per share | LIC IPO का प्राइस बैंड हुआ तय, जानिए कब खुलेगा इश्यू

LIC IPO का प्राइस बैंड हुआ तय, जानिए कब खुलेगा इश्यू

Highlightsएलआईसी के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 902 रुपये से 949 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 2 मई और निवेशकों के लिए 4 मई से 9 मई तक खुलेगा।

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम के आईपीओ का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए बाद बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, इश्यू के प्राइस बैंड की घोषणा आज हो गई है। 

जानकारी के अनुसार, एलआईसी के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 902 रुपये से 949 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि एलआईसी अपने पॉलिसीधारकों को 60 रुपये की छूट देगी। वहीं खुदरा निवेशकों और कर्मचारियों को 40 रुपये की छूट दी जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 2 मई और निवेशकों के लिए 4 मई से 9 मई तक खुलेगा। सूत्रों के अनुसार, शनिवार को एलआईसी बोर्ड ने अपने आईपीओ इश्यू साइज को 5 फीसदी से घटाकर 3.5 फीसदी करने को मंजूरी दी थी।

सरकार को अब एलआईसी में अपनी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी 21,000 करोड़ रुपये में बेचने की उम्मीद है, जिसका मूल्य 6 लाख करोड़ रुपये है। सूत्रों ने यह भी कहा कि हिस्सेदारी की पेशकश को 3.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 5 प्रतिशत करने का विकल्प है, ऐसे में राज्य के खजाने को अपनी इक्विटी की बिक्री से 30,000 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे।

अंतिम पेशकश चाहे 21,000 करोड़ रुपये में 3.5 फीसदी की हिस्सेदारी की बिक्री हो या 30,000 करोड़ रुपये में 5 फीसदी की, एलआईसी का आईपीओ भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। 

सरकार ने फरवरी में बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी में अपनी पांच प्रतिशत हिस्सेदारी या 31.6 करोड़ शेयर बेचने की योजना बनाई थी। सरकार ने इस बारे में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दस्तावेज भी जमा करा दिए थे। हालांकि, रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से बाजार में आए उतार-चढ़ाव से आईपीओ की योजना भी प्रभावित हुई।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: lic ipo price band set at rs 902 rs 949 per share

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे