एलआईसी का आईपीओ अगले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही तक आ सकता है: आर्थिक मामलों के सचिव

By भाषा | Updated: February 3, 2021 21:48 IST2021-02-03T21:48:29+5:302021-02-03T21:48:29+5:30

LIC IPO likely to come out by fourth quarter of next financial year: Economic Affairs Secretary | एलआईसी का आईपीओ अगले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही तक आ सकता है: आर्थिक मामलों के सचिव

एलआईसी का आईपीओ अगले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही तक आ सकता है: आर्थिक मामलों के सचिव

नयी दिल्ली, तीन फरवरी आर्थिक मामलों से जुड़े विभाग के सचिव तरूण बजाज ने बुधवार को कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) अगले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में आ सकता है। सरकार ने इस प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिये जीवन बीमा निगम कानून 1956 में संशोधन का प्रस्ताव किया है।

वित्त मंत्री ने 2021-22 के बजट के साथ सदन के पटल पर रखे गये वित्त विधेयक के जरिये 27 संशोधन प्रस्तावित किये हैं।

बजाज ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत मे कहा, ‘‘अगले वित्त वर्ष की संभवत: तीसरी या चौथी तिमाही में आईपीओ आ सकता है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि कितनी जल्दी मूल्यांकन सामने आता है।’’

वित्त मंत्री ने सोमवार को बजट भाषण में एलआईसी का आईपीओ लाने की घोषणा की।

फिलहाल सरकार की एलआईसी में 100 प्रतिात हिस्सेदारी है। अलगभग 8 से 10 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन के अनुमान के साथ इसके सूचीबद्ध होने पर बाजार पूंजीकरण के लिहाज से यह संभवत: देश की सबसे बड़ी कंपनी होगी।

निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) पहले ही एलआईसी का मूल्यांकन करने के लिये कंपनी मिलीमैन एडवाजर्स का चयन कर चुकी है। जबकि डेलॉयट और एसबीआई कैप को ‘प्री-आईपीओ’ सौदा सलाहकर नियुक्त किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: LIC IPO likely to come out by fourth quarter of next financial year: Economic Affairs Secretary

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे