जेपी इंफ्राटेक के अधिग्रहण के लिये सुरक्षा समूह की बोली को रिणदाताओं, घर खरीदारों की मंजूरी

By भाषा | Updated: June 23, 2021 18:23 IST2021-06-23T18:23:02+5:302021-06-23T18:23:02+5:30

Lenders, home buyers approve of Suraksha Group's bid to acquire Jaypee Infratech | जेपी इंफ्राटेक के अधिग्रहण के लिये सुरक्षा समूह की बोली को रिणदाताओं, घर खरीदारों की मंजूरी

जेपी इंफ्राटेक के अधिग्रहण के लिये सुरक्षा समूह की बोली को रिणदाताओं, घर खरीदारों की मंजूरी

नयी दिल्ली, 23 जून मुंबई स्थित सुरक्षा समूह को बुधवार को रिण बोझ तले दबी जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड (जेआईएल) के अधिग्रहण के लिये वित्तीय रिणदाताओं और घर खरीदारों की अनुमति मिल गई।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनबीसीसी और सुरक्षा समूह जेपी इंफ्राटेक के अधिग्रहण की दौड़ में शामिल थी।

दोनों कंपनियों के अधिग्रहण प्रस्ताव पर दस दिन तक चली मतदान प्रक्रिया बुधवार दोपहर समाप्त हुई। इसमें 98 प्रतिशत से अधिक मत सुरक्षा समूह की बोली के पक्ष में पड़े हैं।

जेआईएल के अधिग्रहण के लिये यह बोली प्रक्रिया का चौथा दौर था। जेआईएल अगस्त 2017 से कंपनी दिवाला समाधान प्रक्रिया से गुजर रही है।

जेआईएल के अंतरिम समाधान पेशेवर (आईआरपी) अनुज जैन ने पीटीआई- भाषा से कहा, ‘‘सुरक्षा समूह ने 98.66 प्रतिशत मतों के समर्थन के साथ बोली में सफल हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lenders, home buyers approve of Suraksha Group's bid to acquire Jaypee Infratech

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे