लेगो ग्रुप, द लेगो फाउंडेशन कोविड-19 राहत प्रयासों में मदद के लिए 10 लाख डॉलर का दान देंगे

By भाषा | Published: May 13, 2021 04:14 PM2021-05-13T16:14:22+5:302021-05-13T16:14:22+5:30

LEGO Group, The LEGO Foundation to Donate $ 1 Million to Help with Kovid-19 Relief Efforts | लेगो ग्रुप, द लेगो फाउंडेशन कोविड-19 राहत प्रयासों में मदद के लिए 10 लाख डॉलर का दान देंगे

लेगो ग्रुप, द लेगो फाउंडेशन कोविड-19 राहत प्रयासों में मदद के लिए 10 लाख डॉलर का दान देंगे

नयी दिल्ली, 13 मई भारत के महामारी की दूसरे लहर से प्रभावित होने के साथ खिलौना निर्माता कंपनी लेगो ग्रुप और द लेगो फाउंडेशन देश में कोविड-19 राहत प्रयासों में मदद के लिए 10 लाख डॉलर दान में देंगे।

कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि लेगो ग्रुप और द लेगो फाउंडेशन ज्यादातर दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में जोखिम का सामना कर रहे परिवारों एवं बच्चों की मदद के लिए गैर सरकारी संगठन सेव द चिल्ड्रेन इंडिया को 10 लाख डॉलर का दान देंगे।

कंपनी ने कहा कि दान का इस्तेमाल तीन से 14 साल की उम्र के उन बच्चों की शिक्षा के लिए किया जाएगा जिनकी शिक्षा महामारी की दूसरी लहर से बाधित हुई है। साथ ही इसका इस्तेमाल परिवारों के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने और कोविड-19 संक्रमण दर कम करने के उद्देश्य से बनाए गए केयर किट प्रदान करने के लिए किया जाएगा।

लेगो ग्रुप इंडिया के महाप्रबंधक स्टीन एल कोक्केनबोर्ग ने कगहा कि महामारी की दूसरी लहर का देश के संवेदनशील बच्चों की देखभाल और स्कूली पढ़ाई पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है।

उन्होंने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि इस योगदान से बच्चों एवं परिवारों को सुरक्षा मिलेगी और साथ ही स्कूलों के बंद होने के बावजूद बच्चों के लिए खेल के जरिए शिक्षा हासिल करते रहने तथा अहम कौशल का निर्माण करने में भी मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: LEGO Group, The LEGO Foundation to Donate $ 1 Million to Help with Kovid-19 Relief Efforts

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे