छह शहरों में पट्टे पर कार्यालय स्थल की मांग सितंबर तिमाही में 34 प्रतिशत बढ़ी: कोलियर्स
By भाषा | Updated: October 21, 2021 21:48 IST2021-10-21T21:48:31+5:302021-10-21T21:48:31+5:30

छह शहरों में पट्टे पर कार्यालय स्थल की मांग सितंबर तिमाही में 34 प्रतिशत बढ़ी: कोलियर्स
नयी दिल्ली 21 अक्टूबर देश के छह प्रमुख शहरों में जुलाई-सितंबर, 2021 तिमाही के दौरान पट्टे पर कार्यालय स्थल की मांग सालाना आधार पर 34 प्रतिशत बढ़कर 1.3 करोड़ वर्गफुट हो गयी।
रियल एस्टेट क्षेत्र में पेशेवर सेवा देने वाली और निवेश प्रबंधन कंपनी कोलियर्स के अनुसार कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद कंपनियों और एक साथ काम करने वाले (कोवर्किंग) परिचालकों की तरफ से किराये पर कार्यालय स्थल की मांग बढ़ी है। ये शहर हैं हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, मुंबई और पुणे।
कंपनी ने बताया कि इससे पिछले वर्ष की समान तिमाही के दौरान पट्टे पर कुल कार्यालय स्थल की मांग 77 लाख वर्ग फुट थी। वही अप्रैल-जून तिमाही तुलना में जुलाई-सितंबर, 2021 तिमाही के दौरान कार्यालय स्थल की मांग 89 प्रतिशत बढ़ गई।
कंपनी ने बताया कि जनवरी-सितंबर, 2021 की अवधि के दौरान हालांकि देश के प्रमुख छह शहरों में किराये पर कार्यस्थल की मांग मामूली रूप से घटकर 2.4 करोड़ वर्ग फुट रही, जो इससे पिछले वर्ष की इसी अवधि में 2.7 करोड़ वर्ग फुट थी।
कोलियर्स इंडिया के मुख्य कार्यपक अधिकारी रमेश नायर ने कहा, "आलोच्य तिमाही बाजार के लिए बहुत जरूरी उत्साह लेकर आई है। एक साथ काम करने वाले ऑपरेटरों की मांग के कारण बड़े सौदों की वापसी हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।