ऊर्जा की बढ़ती कीमतों, अर्थव्यवस्था संबंधी दूसरी चिंताओं को लेकर चर्चा करेंगे जी-20 देशों के नेता

By भाषा | Updated: October 29, 2021 14:18 IST2021-10-29T14:18:25+5:302021-10-29T14:18:25+5:30

Leaders of G-20 countries will discuss rising energy prices, other concerns related to the economy | ऊर्जा की बढ़ती कीमतों, अर्थव्यवस्था संबंधी दूसरी चिंताओं को लेकर चर्चा करेंगे जी-20 देशों के नेता

ऊर्जा की बढ़ती कीमतों, अर्थव्यवस्था संबंधी दूसरी चिंताओं को लेकर चर्चा करेंगे जी-20 देशों के नेता

रोम, 29 अक्टूबर (एपी) जी-20 देशों के नेता महामारी का प्रकोप शुरू होने के बाद से अपने पहले व्यक्तिगत शिखर सम्मेलन के लिए यहां इकट्ठा होंगे और इस दौरान ऊर्जी की बढ़ती कीमतों, अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रही आपूर्ति श्रृंखला संबंधी बाधा सहित कई अहम मुद्दों से निपटने पर चर्चा करेंगे।

शिखर सम्मेलन से वैश्विक अर्थव्यवस्था के 80% हिस्से का प्रतिनिधित्व करने वाले देशों के नेताओं को इन सभी मुद्दों पर चर्चा करने और एक सामूहिक दवाब बनाने का अवसर मिलेगा।

इस शनिवार और रविवार को जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले इन देशों के स्वास्थ्य और वित्त मंत्री एक संयुक्त बैठक करेंगे, जिसमें अन्य विषयों के अलावा कोविड महामारी की रोकथाम और प्रतिक्रिया पर चर्चा की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Leaders of G-20 countries will discuss rising energy prices, other concerns related to the economy

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे