सेंसेक्स में लगातार तीन दिन से जारी तेजी थमी, सेंसेक्स 318 अंक लुढ़का, सोना 170 रुपये मजबूत

By भाषा | Published: July 18, 2019 05:11 PM2019-07-18T17:11:43+5:302019-07-18T17:11:43+5:30

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 318.18 अंक यानी 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,897.46 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 38,861.25 अंक का निम्न स्तर और 39,204.47 अंक का उच्च स्तर भी छुआ।

Late sell-off drags Sensex 318 pts, Nifty below 11,600 | सेंसेक्स में लगातार तीन दिन से जारी तेजी थमी, सेंसेक्स 318 अंक लुढ़का, सोना 170 रुपये मजबूत

अन्य एशियाई और यूरोपीय बाजारों में गिरावट से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। 

Highlightsनेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 90.60 अंक यानी 0.78 प्रतिशत गिरकर 11,596.90 अंक पर बंद हुआ।कारोबार के दौरान निफ्टी नीचे में 11,582.40 अंक और ऊंचे में 11,677.15 अंक तक गया।

सेंसेक्स में लगातार तीन दिन से जारी तेजी बृहस्पतिवार को थम गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज , टीसीएस , आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 318 अंक गिर गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 318.18 अंक यानी 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,897.46 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 38,861.25 अंक का निम्न स्तर और 39,204.47 अंक का उच्च स्तर भी छुआ।

इसी प्रकार , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 90.60 अंक यानी 0.78 प्रतिशत गिरकर 11,596.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी नीचे में 11,582.40 अंक और ऊंचे में 11,677.15 अंक तक गया। सेंसेक्स की कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट येस बैंक में रही।

इसके शेयर 12.85 प्रतिशत तक टूट गए। इसके अलावा ओएनजीसी , टाटा मोटर्स , महिंद्रा एंड महिंद्रा , मारुति , वेदांता , बजाज ऑटो , टीसीएस , एसबीआई और एचसीएल टेक के शेयर 4.24 प्रतिशत तक नुकसान में रहे।

वहीं , दूसरी ओर , एचडीएफसी के शेयर में सबसे ज्यादा 2.26 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इसके बाद कोटक बैंक , एचडीएफसी बैंक और आईटीसी 0.31 प्रतिशत तक लाभ में रहे। कारोबारियों के मुताबिक , रिलायंस इंडस्ट्रीज , टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और मारुति के शेयरों में भारी बिकवाली से शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली।

एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक में मजबूती ने गिरावट पर कुछ हद तक अंकुश लगाया। उन्होंने कहा कि अन्य एशियाई और यूरोपीय बाजारों में गिरावट से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। 

आभूषण कारोबारियों की मांग से सोना 170 रुपये मजबूत, चांदी 910 रुपये महंगी

मजबूत वैश्विक रुख के साथ औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का निर्माताओं की मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को चांदी की कीमत 910 रुपये उछलकर 41,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार , आभूषण कारोबारियों की लिवाली से सोने का भाव भी 170 रुपये बढ़कर 35,670 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

कारोबारियों ने कहा कि कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद घरेलू मांग बढ़ने से सोने के भाव में मजबूती आई है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना गिरकर 1,422 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी बढ़कर 16.17 डॉलर प्रति औंस पर रही। दिल्ली सर्राफा बाजार में , 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश : 170-170 रुपये बढ़कर 35,670 रुपये और 35,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा।

आठ ग्राम वाली गिन्नी 27,400 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रही। वहीं , चांदी हाजिर 910 रुपये की बढ़त के साथ 41,100 रुपये प्रति किलोग्राम जबकि साप्ताहिक आधार पर डिलिवरी वाली चांदी 1,009 रुपये बढ़कर 40,406 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी सिक्का लिवाल एवं बिकवाल क्रमश : 81,000 रुपये और 82,000 रुपये प्रति सैकड़ा के स्तर पर स्थिर रहा। 

Web Title: Late sell-off drags Sensex 318 pts, Nifty below 11,600

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे