कुशीनगर हवाईअड्डे को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन की अनुमति मिली

By भाषा | Published: February 23, 2021 08:52 PM2021-02-23T20:52:48+5:302021-02-23T20:52:48+5:30

Kushinagar airport gets permission to operate international flights | कुशीनगर हवाईअड्डे को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन की अनुमति मिली

कुशीनगर हवाईअड्डे को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन की अनुमति मिली

मुंबई, 23 फरवरी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर हवाईअड्डे को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन के लिए नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से आवश्यक मंजूरी मिल गई है। केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले साल जून में कुशीनगर हवाईअड्डे को अंतरराष्ट्रीय सुविधा का दर्जा दिये जाने को मंजूरी दे दी थी। मंत्रिमंडल ने कहा था कि इससे महत्वपूर्ण बौद्ध स्थल के लिए आवागमन की सुविधा बेहतर होगी।

अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने के बाद यह राज्य का तीसरा अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा प्रदान करने वाला हवाईअड्डा बन जाएगा।

पुरी ने ट्वीट किया, ‘‘कुशीनगर उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बनेगा। इससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा बौद्ध सर्किट में यात्रा सुगम हो सकेगी।’’

अभी राज्य के दो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे... लखनऊ का चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा और वाराणसी का लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा है। इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर के जेवर में भी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बन रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kushinagar airport gets permission to operate international flights

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे