Ananya Birla: चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट का 1479 करोड़ रुपये में अधिग्रहण, पिता की राह पर अनन्या बिड़ला, दूसरी सबसे बड़ी सूक्ष्म वित्त कंपनी बन जाएगी, जानें असर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 8, 2023 08:58 PM2023-08-08T20:58:26+5:302023-08-08T20:59:35+5:30

Ananya Birla: चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट का अधिग्रहण करेगी। चैतन्य इंडिया फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल के नवी ग्रुप की अनुषंगी इकाई है।

Kumar Mangalam Birla's daughter Ananya Birla-Led Svatantra Microfin To Acquire Chaitanya India Fin For Rs 1,479 Cr | Ananya Birla: चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट का 1479 करोड़ रुपये में अधिग्रहण, पिता की राह पर अनन्या बिड़ला, दूसरी सबसे बड़ी सूक्ष्म वित्त कंपनी बन जाएगी, जानें असर

file photo

Highlightsअधिग्रहण के साथ वह दूसरी सबसे बड़ी सूक्ष्म वित्त कंपनी बन जाएगी। 31 मार्च, 2023 तक संयुक्त प्रबंधन अधीन संपत्तियां 12,409 करोड़ रुपये थीं।20 राज्यों में 1,517 शाखाओं के माध्यम से 36 लाख से अधिक सक्रिय ग्राहकों तक पहुंच।

Ananya Birla: उद्योगपति कुमारमंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला प्रवर्तित छोटी राशि के कर्ज देने वाली कंपनी ‘स्वतंत्र’ क्षेत्र में काम कर रही चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट का 1,479 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी। इस अधिग्रहण के साथ वह दूसरी सबसे बड़ी सूक्ष्म वित्त कंपनी बन जाएगी।

 

स्वतंत्र ने घोषणा की है कि वह चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट का अधिग्रहण करेगी। चैतन्य इंडिया फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल के नवी ग्रुप की अनुषंगी इकाई है। स्वतंत्र ने बयान में कहा कि अधिग्रहण छोटी राशि के कर्ज देने वाले क्षेत्र के परिदृश्य में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा।

इससे वह 20 राज्यों में 1,517 शाखाओं के माध्यम से 36 लाख से अधिक सक्रिय ग्राहकों तक पहुंच के साथ देश में दूसरी सबसे बड़ी सूक्ष्म वित्त संस्थान इकाई बन जाएगी। दोनों कंपनियों की 31 मार्च, 2023 तक संयुक्त प्रबंधन अधीन संपत्तियां 12,409 करोड़ रुपये थीं।

Web Title: Kumar Mangalam Birla's daughter Ananya Birla-Led Svatantra Microfin To Acquire Chaitanya India Fin For Rs 1,479 Cr

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे