क्रिस्टल इंटिग्रेटेड IPO 39 रुपए बढ़कर 65 रुपए मार्केट में हुआ, अब 1 लॉट निवेशकों को इतने में मिलेगी

By आकाश चौरसिया | Published: March 18, 2024 12:49 PM2024-03-18T12:49:54+5:302024-03-18T13:00:54+5:30

Krystal Integrated Services IPO: क्रिसटल इंटिग्रेटेड सर्विस आईपीओ 19 मार्च, 2024 को जारी करेगी। पहले दो दिन में बोलियां लगाते हुए प्राथमिक बाजार निवेशक कम भाव में शेयरों की खरीदारी कर लें और इसके साथ उनका सब्सक्रिप्शन पूरा हो जाएगा।

Krystal Integrated IPO increased by Rs 39 to Rs 65 in the market now investors will get 1 lot for this much | क्रिस्टल इंटिग्रेटेड IPO 39 रुपए बढ़कर 65 रुपए मार्केट में हुआ, अब 1 लॉट निवेशकों को इतने में मिलेगी

फाइल फोटो

Highlightsक्रिसटल इंटिग्रेटेड सर्विस आईपीओ 14 मार्च, 2024 को जारी हुआअब इसके प्रति शेयर की कीमत 39 रुपए बढ़ गई हैIPO सब्सक्रिप्शन की आखिरी तारीख पर शेयर मार्केट पर शेयरों की अच्छी शुरुआत के संकेत

Krystal Integrated Services IPO: क्रिसटल इंटिग्रेटेड सर्विस आईपीओ 14 मार्च, 2024 को जारी हुआ था और अब इसके प्रति शेयर की कीमत 39 रुपए बढ़ गई है। पहले दो दिन में बोलियां लगाते हुए प्राथमिक बाजार निवेशक कम भाव में शेयरों की खरीदारी कर लिया। हालांकि, क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज IPO सब्सक्रिप्शन की आखिरी तारीख पर शेयर मार्केट यानी कि दलाल स्ट्रीट पर कंपनी के शेयरों की सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा है। शेयर बाजार पर्यवेक्षकों के अनुसार, क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज लिमिटेड के शेयर आज मार्केट में 65 रुपए के प्रीमियम पर उपलब्ध है।  

मार्केट विश्लेषकों की मानें तो क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ शेयर मार्केट में आज के भाव पर 65 रुपए प्रति शेयर मिल रहा है। यह सब्सक्रिप्शन खुलने की तारीख से 39 रुपए अधिक है। इसका मतलब यह है कि शुक्रवार को बिकवाली के बावजूद ग्रे मार्केट में बुक बिल्ड इश्यू पर तेजी बनी हुई है। अगर यही रुझान जारी रहा तो क्रिस्टल व्हीकल्स सर्विसेज आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्टेटस में तेज बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि आज बोली खत्म होने वाली है।

बोली के तीसरे दिन सुबह 11:33 बजे तक सार्वजनिक निर्गम 2.23 गुना बुक हो चुका था जबकि इसका खुदरा हिस्सा 1.09 गुना बुक हो चुका था। एनआईआई हिस्से को 6.98 गुना सब्सक्राइब किया गया है जबकि क्यूआईबी सेगमेंट को 0.60 गुना भरा गया है।

मुंबई स्थित क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज 680-715 रुपये के प्राइस बैंड में अपने शेयर बेच रही है। निवेशक न्यूनतम 20 शेयरों और उसके बाद उसके गुणकों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 300 करोड़ रुपये के इश्यू में 175 करोड़ रुपये की ताजा शेयर बिक्री और इसके प्रमोटर क्रिस्टल फैमिली होल्डिंग्स द्वारा 17.50 लाख शेयरों तक की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार, 18 मार्च को दोपहर 12 बजे तक सब्सक्रिप्शन के लिए पेश किए गए 29,99,448 इक्विटी शेयरों की तुलना में निवेशकों ने 70,47,360 इक्विटी शेयरों या 2.35 के लिए बोलियां लगाईं। गुरूवार 14 मार्च को आज समापन हो गया।

Web Title: Krystal Integrated IPO increased by Rs 39 to Rs 65 in the market now investors will get 1 lot for this much

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे