कोविड-19 टीकाकरण का इंतजार करने की जगह विदेशों के लिए उड़ाने खोलनी चाहिए : आईएटीए

By भाषा | Published: November 23, 2020 11:31 PM2020-11-23T23:31:55+5:302020-11-23T23:31:55+5:30

Kovid-19 should open flights abroad instead of waiting for vaccination: IATA | कोविड-19 टीकाकरण का इंतजार करने की जगह विदेशों के लिए उड़ाने खोलनी चाहिए : आईएटीए

कोविड-19 टीकाकरण का इंतजार करने की जगह विदेशों के लिए उड़ाने खोलनी चाहिए : आईएटीए

नयी दिल्ली, 23 नवंबर देशों को ज्यादा संख्या में लोगों के कोविड-19 टीकाकरण का इंतजार ना करके अपनी सीमाएं खोलने की जरूरत है। इसके लिए वह लोगों के हवाई यात्रा करने से पहले चरणबद्ध तरीके से जांच की व्यवस्था कर सकते हैं।

विमानन कंपनियों के वैश्विक संगठन अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात संघ (आईएटीए) के महानिदेशक एलेक्जेंडर डी जुनियाक ने संघ के वैश्विक मीडिया दिवस कार्यक्रम को रिकॉर्ड वीडियो से संबोधित करते हुए यह बात कही।

जुनियाक ने कहा कि हमारा खुद का सर्वेक्षण दिखाता है कि यदि सीमाएं पूरी तरह से सीमाएं बंद होंगी जो लोग यात्रा नहीं करेंगे। जबकि बड़ी संख्या में यात्री पृथकवास को मानते हैं।

उन्होंने कहा कि इसलिए आईएटीए पृथकवास के साथ सीमाएं खोलने के स्थान पर यात्रा से पूर्व क्रमबद्ध जांच की मांग कर रहा है।

कोविड-19 संकट के चलते वैश्विक हवाई यातायात 2020 में बहुत नीचे आ गया है। आईएटीए दुनियाभर की करीब 290 विमानन कंपनियों की प्रतिनिधि संस्था है जो कुल वैश्विक हवाई यातायात का लगभग 82 प्रतिशत है।

जुनियाक ने कहा कि सीमाएं खोलना अब बहुत अहम हो गया है। वहीं टीके पर प्रगति की अच्छी खबर तेजी से जांच से दूर जाने का कारण नहीं बनना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आईएटीए के पास टीका वितरण में समर्थन की योजना भी है। यह संभवतया इतिहास में सबसे बड़ा हवाई बचाव अभियान होगा। लेकिन हम निश्चित तौर पर ज्यादा आबादी के टीके पाने तक का इंतजार नहीं कर सके। हमें हमारी सीमाओं को खोलना होगा और इसे बिना देरी शुरू कर देना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 should open flights abroad instead of waiting for vaccination: IATA

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे