कोविड-19: 2020 में सात शीर्ष शहरों में आवासीय बिक्री 47 प्रतिशत घटने का अनुमान: रिपोर्ट

By भाषा | Updated: December 21, 2020 14:27 IST2020-12-21T14:27:14+5:302020-12-21T14:27:14+5:30

Kovid-19: Residential sales in seven top cities projected to fall by 47 percent in 2020: report | कोविड-19: 2020 में सात शीर्ष शहरों में आवासीय बिक्री 47 प्रतिशत घटने का अनुमान: रिपोर्ट

कोविड-19: 2020 में सात शीर्ष शहरों में आवासीय बिक्री 47 प्रतिशत घटने का अनुमान: रिपोर्ट

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर प्रॉपर्टी सलाहकार एनरॉक के अनुसार कोविड-19 महामारी के चलते इस साल मांग घटने से देश के सात प्रमुख शहरों में आवासीय बिक्री 47 प्रतिशत घटकर 1.38 लाख इकाई रहने का अनुमान है।

एनरॉक की रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में नए घर तैयार होने की रफ्तार भी 46 प्रतिशत घटकर 1.28 लाख इकाई रहने का अनुमान है। ये सर्वेक्षण सात शहरों दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर), पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता के नतीजों पर आधारित है।

एनरॉक ने इस साल के अंत से 10 दिन पहले अपने आंकड़े जारी करते हुए कहा कि 2020 के दौरान इस सात शहरों में कुल 1.38 लाख मकानों की बिक्री होने का अनुमान है, जबकि 2019 में यह आंकड़ा 2.61 इकाई था। रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में नए मकानों की आपूर्ति घटकर 1.28 लाख इकाई रह गई, जो 2019 में 2.37 लाख थी।

रिपोर्ट में हालांकि कहा गया कि अक्टूबर-दिसंबर को दौरान मकानों की बिक्री में जोरदार उछाल भी देखने को मिला।

इन आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए एनरॉक के अध्यक्ष अनुज पुरी ने कहा, ‘‘कोविड-19 के चलते 2020 एक अप्रत्याशित वर्ष था, जिससे चौतरफा उथल-पुथल रही। हालांकि, 2020 की अंतिम दो तिमाहियों में आवासीय क्षेत्र में तेजी आई। महामारी के चलते अपने घर की चाहत भी बढ़ी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Residential sales in seven top cities projected to fall by 47 percent in 2020: report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे